बलरामपुर: कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन ने कई शादियों पर ग्रहण लगा दिया है, कुछ शादियां हो रही हैं, उनमें भी गिने-चुने लोग आ रहे हैं. इसी बीच सरगुजा संभाग में बी एक शादी हो रही थी. जहां बारात से पहले पुलिस पहुंच गई और दूल्हे को मंडप से उठा ले गई. पूरा मामला पुरानी प्रेमिका की शिकायत के बाद सामने आया है, जिसमें पुलिस ने दूल्हे को बारात लगने से पहले गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, उदयपुर में रहने वाली लड़की कि करीब 5 साल पहले मिस्त्री का काम करने वाले युवक अजय राजवाड़े से दोस्ती हुई थी, जिसके बाद दोनों का प्रेम-प्रसंग कई वर्षों तक चला. प्रेम-प्रसंग परवाना चढ़ा तो अजय ने अपनी प्रेमिका से शादी करने की बात कर उसका दैहिक शोषण किया, लेकिन जब प्रेमिका को पता चला कि उसकी शादी किसी और से हो रही है, तो प्रेमिका ने उदयपुर थाने पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत की.
बलरामपुर: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
5 साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
जानकारी के मुताबिक आरोपी अजय राजवाड़े अंबिकापुर से लगे चारगांव का रहने वाला है, जो पिछले कई वर्षों से उदयपुर में अपनी भाभी के यहां रहकर प्लंबर का काम करता था. इसी दौरान पीड़ित से उसका प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया था. करीब 5 साल बाद युवक अजय ने बलरामपुर में एक दूसरी लड़की से शादी का मन बना लिया, लेकिन जैसे ही अजय दूल्हे के रूप में बारात के साथ निकला, उसे पुलिस शादी वाले घर तक पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया.
बलरामपुर: राहत देने के लिए बनाया गया बांध बना मुसीबत, ओवर फ्लो से बर्बाद हो जाती है फसल
सलाखों के पीछे पहुंचा अजय राजवाड़े
बता दें कि प्रेम-प्रसंग में प्रेमिका को छोड़कर किसी और लड़की से घर बसाने की इच्छा रखने वाला अजय राजवाड़े अब सलाखों के पीछे पहुंच गया है. बहरहाल इस मामले में अगर प्रेमिका थाने नहीं पहुंचती और पुलिस तत्परता नहीं दिखाती, तो आज अजय जैसे मनचलों की ऐसी हरकत दोबारा दोहराने से बाज नहीं आते, लेकिन पुलिस ने प्रेमिका को इंसाफ दिलाया.