बलरामपुर : रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार रात ग्रामीण के घर पर हाथियों के दल ने धावा बोला.खाने की तलाश में हाथी गांव में घुसे थे.इसी दौरान हाथियों ने ग्रामीण के घर की दीवार को गिराया.दीवार की दूसरी तरफ ग्रामीण गहरी नींद में सो रहा था.इसलिए जब दीवार गिरी तो उसे बचने का मौका नहीं मिला.
ग्रामीण को नहीं मिला बचने का मौका : घर में सो रहे ग्रामीण ईश्वरी सिंह के सिर और चेहरे पर दीवार का मलबा गिरा, जिसमें ईश्वरी गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन उन्हें रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. लेकिन इलाज के दौरान ग्रामीण ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामले की जानकारी के बाद मर्ग कायम किया. इसके बाद मृतक का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
सोमवार देर रात करीब दो बजे हाथियों का दल रामपुर के आसपास जंगल में विचरण कर रहा था. हाथियों ने रामपुर में ईश्वरी सिंह के घर पर धावा बोल दिया और घर की दीवार को गिरा दिया. जिससे घर में सोते हुए दीवार का मलबा ईश्वरी सिंह के ऊपर गिरने से उसकी मौत हो गई. प्रकरण तैयार कर जल्द मुआवजा प्रदान किया जाएगा. -संतोष पाण्डेय, रेंजर
खड़गवां में दल से भटका हाथी, गांव में मचाया उत्पात |
चंदा हाथी ने ग्रामीण का घर तोड़ा, दहशत में ग्रामीण |
हाथियों के उत्पात के बाद ग्रामीणों में फैली दहशत |
रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में हाथियों का दल भोजन की तलाश में जंगल से भटककर बस्तियों में पहुंच जाते है. इस दौरान ग्रामीणों के कच्चे मकानों को तोड़कर हाथी घर में रखा राशन खा जाते हैं. बता दें कि बीते जून महीने में रामपुर के जंगल में मवेशियों को चराने गए चरवाहे को हाथियों के दल ने बेरहमी से कुचल दिया था. जिससे चरवाहे की मौत हो गई थी.