बलरामपुर रामानुजगंज: महाभारत सीरियल के भगवान कृष्ण के तौर पर लोगों के बीच अपनी पहचान बना चुके प्रसिद्ध अभिनेता नीतीश भारद्वाज सोमवार को रामानुजगंज पहुंचे. रामानुजगंज गांधी मैदान में संस्कार भारती संस्था द्वारा आयोजित हमारी संस्कृति हमारी पहचान कार्यक्रम में अभिनेता नीतीश शामिल हुए. उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में पहुंचे. अभिनेता नीतीश भारद्वाज ने सनातन धर्म और संस्कृति के संबंध में भी खुलकर अपने विचार व्यक्त किए. धर्मपरिवर्तन के मुद्दे पर उन्होंने कहा, "जो लोग धर्मपरिवर्तन कराते हैं, वह पहले पशु पक्षियों का धर्म परिवर्तन कराकर दिखाएं."
भगवान राम के ननिहाल में आकर हुई प्रसन्नता: संस्कार भारती संस्था के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अभिनेता नीतीश भारद्वाज ने छत्तीसगढ़ की तारीफ की. अभिनेता नीतीश भारद्वाज ने कहा, "भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में आकर मन में बड़ी प्रसन्नता हो रही है. यह प्रदेश घने जंगलों, पहाड़ों और खनिज संपदा से भरा-पूरा है. यहां के लोग बड़े धार्मिक प्रवृत्ति के हैं. कार्यक्रम में देव रूपों से सुसज्जित बालक-बालिकाओं ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसे देखकर प्रसन्नता हो रही है."
"धर्म परिवर्तन करने वाले पहले जंगल जाएं और पहले पशु-पक्षियों का धर्म परिवर्तन कराकर दिखाएं. फिर आएं धर्म परिवर्तन मनुष्य का करने के लिए. उनकी भी संस्कृति है, पशुओं की पक्षियों की, प्राणियों की, वन संपदा की, प्रकृति की. सबका एक धर्म है. उनमे से किसी का धर्म परिवर्तन करके दिखाएं." - नीतीश भारद्वाज, अभिनेता
"सनातन धर्म के बारे में लोगों को समझाने की जरूरत": अभिनेता नीतीश भारद्वाज ने आगे कहा, "हमारी संस्कृति क्या है, सनातन शब्द का अर्थ क्या है, कितने लोग जानते हैं सनातन शब्द का अर्थ क्या है? यह संस्कृत के दो शब्दों की संधि है. जिसे यह सब लोगों को समझाना पड़ेगा. लोगों को सनातन के बारे में समझाने और जागरूक करने की जरूरत है. गीता में ही श्रीकृष्ण ने कहा कि मैं सनातन हूं, आत्मा सनातन है. तो सनातन शब्द का ही अर्थ है जो नश्वर है, जो चिरंतन है. तो यह लोगो के समझाना पड़ेगा कि अपनी संस्कृति और सभ्यता के तहत क्या क्या आता है और उसकी गरिमा क्या है. ताकि समाज में जो अचेतन वर्ग है, उनकी चेतना को पुन: जागृत करना ये आवश्यक हो गया है. हर युग में ऐसा होता है. चेतना को जागृत करने का काम जो है वो संदेश वाहक करते हैं, परंपरा करती है और उसी परंपरा का मैं एक दूत हूं."
नीतीश भारद्वाज रहे आकर्षण का केंद्र: सुप्रसिद्ध अभिनेता नीतीश भारद्वाज ने टेलीविजन धारावाहिक महाभारत में भगवान कृष्ण का काफी मशहूर किरदार निभा चुके हैं. टेलीविजन धारावाहिक महाभारत में भगवान कृष्ण का किरदार निभाने के बाद नीतीश भारद्वाज पूरे देश दुनिया में ख्याति मिली. आज भी उनके द्वारा निभाए गए भगवान कृष्ण के किरदार की सराहना और चर्चा होती है. साथ ही विष्णु पुराण धारावाहिक में भगवान श्रीहरि विष्णु और परशुराम का किरदार भी वे निभा चुके हैं. हिंदी फिल्मों में भी उन्होंने काम किया है. उन्हें लोगों ने बड़े पर्दे पर अभिनय करते हुए देखा है.