ETV Bharat / state

Heavy Rain In Balrampur: बलरामपुर में भारी बारिश से उफान पर कन्हर नदी, बहाव इतना खतरनाक की पास जाने से डर रहे लोग

Heavy Rain In Balrampur: बलरामपुर में भारी बारिश से कन्हर नदी उफान पर है. यहां पिछले 4 दिनों से भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण जिले के सभी नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है.

Kanhar river in spate
कन्हर नदी उफान पर
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 4:53 PM IST

भारी बारिश से कन्हर नदी का जलस्तर बढ़ा

बलरामपुर: बलरामपुर में पिछले चार दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण लगभग सूख चुकी कन्हर नदी सहित जिले के सभी नदी-नाले उफान पर हैं. रामानुजगंज नगर पंचायत क्षेत्र के कुछ वार्डों में जलजमाव की स्थिति है. कन्हर नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. लोगों को नदी के पास जाने से रोका जा रहा है. इसके लिए रामानुजगंज पुलिस की टीम गश्त भी कर रही है.

लगातार हो रही भारी बारिश: बता दें कि मार्च माह में ही कन्हर नदी पूरी तरह से सूख जाती है. कन्हर नदी के सूखने से रामानुजगंज की 25 हजार की आबादी के सामने जलसंकट समस्या खड़ी हो जाती है. हालांकि ऐसे समय में नगर पंचायत की ओर से पेयजल की समस्या को दूर किया जाता है. लेकिन यहां कन्हर नदी ही पेयजल का एकमात्र स्रोत है. भीषण गर्मी के कारण सूख चुकी कन्हर नदी अब लगातार हो रही बारिश के कारण उफान पर है. नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है.

नदी-नाले उफान पर: जुलाई महीने के अंतिम दिन से शुरू हुई बारिश पिछले चार दिनों से जारी है. जिले में बहने वाली प्रमुख नदियां कन्हर, सिन्दूर, चनान, गलफुला, इरिया, मोरन, गागर सहित सभी छोटी-बड़ी नदियां और नाले उफान पर हैं. बता दें कि कन्हर नदी झारखंड और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र में बहती है और दोनों राज्यों के बीच सीमा का निर्धारण करती है. कन्हर नदी बलरामपुर जिले की प्रमुख नदी है. ये जशपुर के खुडिया पठार से निकलती है.

Balrampur latest news: बारिश से बढ़ा कन्हर नदी का जलस्तर, जान जोखिम में डालकर एनीकट से आवाजाही कर रहे लोग
Kanhar River Turned Into Barren Field : बंजर खेत जैसे दिख रही कन्हर नदी, सावन में कावड़िएं तलाश रहे जल
..और सूखी नदी में आ गया पानी

कुछ वार्डों में जलभराव की संभावना: रामानुजगंज के कुछ वार्डों में जलभराव की संभावना बनी हुई है. नगर पंचायत सीएमओ सुमित मेहता ने जलभराव की स्थिति को देखते हुए राहत कार्य शुरू कर दिया है. नगर पंचायत कर्मचारियों की ड्यूटी सभी वार्डों में लगाई गई है. लगातार बारिश के कारण नगर के किनारे के वार्डों में जलजमाव की स्थिति है. वार्ड संख्या 3, 9, 12, 14, 15 में कन्हर नदी की ओर से पानी जाने की संभावना बनी हुई है.

लोगों को नदी के पास जाने से रोका जा रहा: बीते चार-पांच महीने से कन्हर नदी पूरी तरह से सूखी हुई थी. अब लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से कन्हर नदी का जलस्तर बढ़ गया है. फिलहाल नदी के दोनों किनारों पर पानी बह रहा है. नदी में पहले दुर्घटनाएं भी हो चुकी है. इसलिए लोगों को नदी के पास जाने से रोका जा रहा है.वहीं, नदी का जलस्तर बढ़ने से वार्डों की जलसमस्या दूर होगी.

भारी बारिश से कन्हर नदी का जलस्तर बढ़ा

बलरामपुर: बलरामपुर में पिछले चार दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण लगभग सूख चुकी कन्हर नदी सहित जिले के सभी नदी-नाले उफान पर हैं. रामानुजगंज नगर पंचायत क्षेत्र के कुछ वार्डों में जलजमाव की स्थिति है. कन्हर नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. लोगों को नदी के पास जाने से रोका जा रहा है. इसके लिए रामानुजगंज पुलिस की टीम गश्त भी कर रही है.

लगातार हो रही भारी बारिश: बता दें कि मार्च माह में ही कन्हर नदी पूरी तरह से सूख जाती है. कन्हर नदी के सूखने से रामानुजगंज की 25 हजार की आबादी के सामने जलसंकट समस्या खड़ी हो जाती है. हालांकि ऐसे समय में नगर पंचायत की ओर से पेयजल की समस्या को दूर किया जाता है. लेकिन यहां कन्हर नदी ही पेयजल का एकमात्र स्रोत है. भीषण गर्मी के कारण सूख चुकी कन्हर नदी अब लगातार हो रही बारिश के कारण उफान पर है. नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है.

नदी-नाले उफान पर: जुलाई महीने के अंतिम दिन से शुरू हुई बारिश पिछले चार दिनों से जारी है. जिले में बहने वाली प्रमुख नदियां कन्हर, सिन्दूर, चनान, गलफुला, इरिया, मोरन, गागर सहित सभी छोटी-बड़ी नदियां और नाले उफान पर हैं. बता दें कि कन्हर नदी झारखंड और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र में बहती है और दोनों राज्यों के बीच सीमा का निर्धारण करती है. कन्हर नदी बलरामपुर जिले की प्रमुख नदी है. ये जशपुर के खुडिया पठार से निकलती है.

Balrampur latest news: बारिश से बढ़ा कन्हर नदी का जलस्तर, जान जोखिम में डालकर एनीकट से आवाजाही कर रहे लोग
Kanhar River Turned Into Barren Field : बंजर खेत जैसे दिख रही कन्हर नदी, सावन में कावड़िएं तलाश रहे जल
..और सूखी नदी में आ गया पानी

कुछ वार्डों में जलभराव की संभावना: रामानुजगंज के कुछ वार्डों में जलभराव की संभावना बनी हुई है. नगर पंचायत सीएमओ सुमित मेहता ने जलभराव की स्थिति को देखते हुए राहत कार्य शुरू कर दिया है. नगर पंचायत कर्मचारियों की ड्यूटी सभी वार्डों में लगाई गई है. लगातार बारिश के कारण नगर के किनारे के वार्डों में जलजमाव की स्थिति है. वार्ड संख्या 3, 9, 12, 14, 15 में कन्हर नदी की ओर से पानी जाने की संभावना बनी हुई है.

लोगों को नदी के पास जाने से रोका जा रहा: बीते चार-पांच महीने से कन्हर नदी पूरी तरह से सूखी हुई थी. अब लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से कन्हर नदी का जलस्तर बढ़ गया है. फिलहाल नदी के दोनों किनारों पर पानी बह रहा है. नदी में पहले दुर्घटनाएं भी हो चुकी है. इसलिए लोगों को नदी के पास जाने से रोका जा रहा है.वहीं, नदी का जलस्तर बढ़ने से वार्डों की जलसमस्या दूर होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.