बलरामपुर: जिले के रामानुजगंज के गांधी मैदान में शनिवार की रात मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी की युवतियों ने भी लाठी भांजकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया. जो कि आकर्षण का केंद्र रहा. मटकी फोड़ प्रतियोगिता देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे.
मटकी फोड़ प्रतियोगिता में दिखा उत्साह: रामानुजगंज में रात दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बजरंग दल द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में कई दलों ने हिस्सा लिया और मटकी फोड़ने का प्रयास किया. इस दौरान मटकी फोड़ प्रतियोगिता को लेकर युवाओं में जमकर उत्साह देखने को मिला.
मटकी फोड़ देखने बड़ी संख्या में उमड़े लोग: रामानुजगंज में भव्य तरीके से मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विश्रामनगर की टीम विजेता रही. मटकी फोड़ देखने के लिए शहर के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या लोग पहुंचे. लोगों में उत्साह देखने को मिला.
दुर्गा वाहिनी की युवतियों का कौशल प्रदर्शन: मटकी फोड़ प्रतियोगिता में मातृ शक्ति की प्रतीक दुर्गा वाहिनी की युवतियों ने भी शक्ति प्रदर्शन किया. युवतियों ने लाठी भांजकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया. जिसकी काफी सराहना भी हुई. इस प्रदर्शन के जरिये नारी शक्तियों को सशक्त बनने का संदेश भी दिया गया. कार्यक्रम में बीजेपी प्रत्याशी रामविचार बतौर मुख्य अतिथि भी शामिल हुए. जो युवाओ का हौसला बढ़ाते दिखे.