बलरामपुर : जिला की राजस्व और खनिज विभाग की टीम ने अवैध रेत खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिले में कई दिनों ने कन्हर नदी से अवैध रेत खनन की शिकायत मिल रही थी.जिसके बाद विभाग ने टीम बनाकर बड़ी कार्रवाई की है. कन्हर नदी में रेत का अवैध खनन और परिवहन करते टीम ने वाहनों को जब्त किया है. जिसमें चार ट्रैक्टर शामिल हैं.
राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई : कन्हर नदी से अवैध रेत उत्खनन की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. कन्हर नदी के रेत घाट पर पहुंचकर जांच की गई . जिसमें टीम ने रेत माफिया के चार ट्रैक्टर को जब्त किया है.जिनमें मजदूर लगाकर रेत को लोड किया जा रहा था.
खतरे में कन्हर नदी का अस्तित्व : अवैध रेत उत्खनन करने से नदी का अस्तित्व भी खतरे में आ गया है. रामानुजगंज में कई रेत घाटों से अवैध तरीके से रेत का उत्खनन किया जा रहा है. रेत माफिया बिना रॉयल्टी के रेत उत्खनन कर सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं. एनजीटी की रोक के बावजूद लगातार रेत उत्खनन होने से नदी अपना अस्तित्व खोते जा रही है.
बलरामपुर में ग्रामीण कर रहे पुलिया की मांग |
मॉनसूनी बारिश से कन्हर नदी का बढ़ा जलस्तर |
आकाशीय बिजली गिरने से धू धू कर जलने लगा पेड़, वीडियो हुआ वायरल |
आपको बता दें कि बलरामपुर जिले की जीवनरेखा कही जाने वाली कन्हर नदी पर अवैध रेत खनन हो रहा था.रोजाना अवैध खनन के बाद दो सौ से तीन सौ ट्रैक्टर रेत का परिवहन किया जा रहा था.जिससे नदी का सीना छलनी हो रहा था.वहीं नदी अपना स्वरुप बदल रही थी.इस क्षेत्र में प्राकृतिक संपदा का भरमार होने के कारण रेत माफिया इसका पूरा फायदा उठा रहा है.जिससे नदियों और पहाड़ों का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है.