बलरामपुर: रामानुजगंज में सूने मकानों में चोरों ने धावा बोला.नगर के वार्ड क्रमांक एक निवासी अभिमन्यु चौबे के घर का ताला चोरों ने तोड़ा.इसके बाद बड़े ही आराम से घर में रखे सोने चांदी के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया.वहीं दूसरी चोरी वार्ड क्रमांड 3 में हुई.जहां शिक्षक आनंद चौबे के घर पर चोरों ने धावा बोला.आनंद के घर पर भी लाखों रुपए की चोरी हुई है.इन दोनों ही चोरियों में खास बात ये है कि दोनों ही परिवार चोरी के वक्त नगर से बाहर थे.
सायबर टीम की मदद से जांच में जुटी पुलिस : रामानुजगंज पुलिस अब सायबर टीम की मदद से मामले की जांच करने की कोशिश कर रही है. लोकेशन के आधार पर पतासाजी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिलेगी. पुलिस अधीक्षक ने जांच के लिए सायबर की टीम मौके पर भेजी है. पुलिस टीम मुआयना करके आगे की जांच कर रही है. आरोपियों के घटना स्थल के नजदीक की लोकेशन के आधार पर जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस ने दोनों ही वारदातों की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दिया है.
नक्सली साजिश को नाकाम करने में जुटी बीडीएस और पुलिस |
रामानुजगंज में पुलिस का फ्लैग मार्ग, बदमाशों को दी नसीहत |
रामानुजगंज में दिनदहाड़े गहनों से भरे बैग की लूट, झारखंड की ओर भागे लुटेरे |
ज्वेलरी शॉप के लुटेरों को गिरफ्तार नहीं कर सकी पुलिस : आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले रामानुजगंज के पीपल चौक के नजदीक शंभू ज्वेलरी शॉप से दिनदहाड़े अज्ञात लूटेरे ने सोने-चांदी के गहनों से भरा बैग लूटा था. पुलिस के मुताबिक लुटेरे झारखंड की ओर भागे थे.लेकिन अब तक पुलिस लुटेरों तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो सकी है. वहीं लूट के मामले में पुलिस ने आरोपियों की लास्ट लोकेशन डाल्टनगंज होने की बात की है.