बलरामपुर: भूपेश सरकार के सात साल पूरे होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा BJYM ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. बलरामपुर जिला अध्यक्ष अम्बिकेश साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार होश में आओ और पूर्ण शराबबंदी का वादा पूरा करने के नारे लगाए. भाजयुमो कार्यकर्ता विधायक बृहस्पति सिंह के घर का घेराव करने जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं को रोक दिया. इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भाजयुमो जिला अध्यक्ष अम्बिकेश साहू के बोल बिगड़ गए. बातों ही बातों में उन्होंने विधायक बृहस्पति सिंह को दुष्ट कह डाला.
भाजयुमो जिला अध्यक्ष अम्बिकेश साहू ने कहा कि कांग्रेस ने हाथ में गंगा जल लेकर छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की कसम खाई थी. ढाई साल बाद भी प्रदेश में शराब बंदी नहीं हुई है. जिसे लेकर BJYM कार्यकर्ताओं ने विधायक बृहस्पति सिंह के निवास का घेराव करने की कोशिश की. इस दौरान BJYM कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लरंगसाय चौक पर ही रोक दिया. कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.
छत्तीसगढ़ की महिला कांग्रेस सांसदों ने कहा- 'अपराध बढ़ रहे हैं, शराब बंद होनी चाहिए'
छत्तीसगढ़ शराब के खपत मामले में देश में दूसरे स्थान पर
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अम्बिकेश साहू ने बताया कि सरकार के ढाई साल पूर्ण होने पर भी अभी तक शराबबंदी नहीं हुई है. छत्तीसगढ़ शराब के खपत मामले में देश मे दूसरे नंबर पर है. ये भूपेश बघेल की सरकार कोचियों की सरकार है. इन्होंने शराब को गांव-गांव में पहुंचाने का काम किया है. छत्तीसगढ़ में अपराधिक मामलों में तेजी आ गई है. पुलिस प्रसासन पूरी तरह से शासन की कटपुतली हो गई है. जिला अध्यक्ष ने बृहस्पति सिंह को बोला कि अभी आप सरकार में हैं आप अपनी सरकार को चेता दीजिए कि जो भी घोषणा पत्र में कहे हैं. उसे पूरा करें, अन्यथा भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता पूरे जिले में बवंडर खड़ा कर देंगे. अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है. यह शुरुआत है.
महंगाई के खिलाफ मोर्चा: छत्तीसगढ़ में 18 जून को कांग्रेस करेगी 5 मिनट के लिए चक्काजाम
कोरोना काल में पिछले साल 450 करोड़ जनता से वसूले
सरकार ढ़ाई सालों में कुछ किया है तो सिर्फ और सिर्फ अपने नेताओं की अपने मंत्रियों के पैकेट में पैसा भरा है. यह वही वो सरकार है जो कोरोना काल में पिछले साल सेस लगा कर के 450 करोड़ जनता से वसूले थे. वह भी पैसा इन्होंने कहीं गमन कर दिया किसी भी प्रकार का कोई हिसाब किताब नहीं देने वाला है. बात-बात पर प्रधानमंत्री जी पर पीएम केयर फंड की का जानकारी मांगने लगते हैं. जब इन्होंने खुद यहां पर जब 450 करोड़ की राशि सेस के माध्यम से आबकारी विभाग (Excise Department) के माध्यम से वसूले थे. उन्होंने छत्तीसगढ़ की विकास में न लगाकर के कोरोना में न राहत देकर के अन्य चीजों में देकर के रेवड़ी बटोरा है. भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता और उनसे सवाल पूछेगा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को और यह दुष्ट विधायक बृहस्पति सिंह को फिर से जनता के बीच जवाब देना पड़ेगा.