बलरामपुर: जिले के ग्राम पंचायत लहसुन पाठ, जोका पाठ अस्नपानी के आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्या लेकर जनपद पंचायत शंकरगढ़ पहुंचीं. जहां उन्होंने CEO कुमार प्रमोद सिंह से मुलाकात की.
भिलाई में चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव आज, 21 को आएंगे नतीजे
सरकार नहीं कर रही पोषण आहार का भुगतान
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में छोटे बच्चों को पोषण के लिए आहार के रूप में अंडा दिया जाता है. लेकिन सरकार इस आहार के लिए पैसे भुगतान नहीं कर रही है. लगभग 6 महीने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता खुद ही अंडे खरीदकर बच्चों को खिला रही हैं. लेकिन पैसे का भुगतान नहीं किए जाने पर उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिससे वे काफी परेशान हैं.
शंकरगढ़ जनपद पंचायत सीईओ कुमार प्रमोद सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और उनके पैसे भुगतान करने का आश्वासन दिया.