बलरामपुर: पस्ता थाना के ब्रदर गांव की समाज सेविका के साथ ग्रामीणों ने शिकायत को लेकर प्राणघातक हमला किया है. प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है. समाज सेविका करिश्मा टोप्पो ने पहले कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कहा था कि गांव के जिम्मेदार सरपंच के सचिव मनरेगा का निर्माण कार्य मशीनों से करा रहे हैं, न की मजदूरों से.
पढ़ें- बलरामपुर रेप केस: जांच में लापरवाही बरतने पर SDOP और थाना प्रभारी निलंबित
पंचायत भवन में पीडीएस भवन निर्माण कार्य में घटिया स्तर की लाल मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है. नियम से शासकीय भवन निर्माण में फ्लाई ऐश ईट का उपयोग किया जा रहा है. महात्मा गांधी रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना का संपूर्ण कार्य पंचायत से लेकर रोड निर्माण में ठेकेदार से कराया जा रहा है. मूलभूत की राशि का भी गलत उपयोग कर बंदरबांट की जा रही है. सरपंच सचिव दोनों पर सरकारी राशि के बंदरबांट का आरोप है.
खंडवा ब्रदर ग्राम पंचायत में जितने भी निर्माण कार्य हुए हैं, सभी जांच का विषय बन चुका है. उच्च स्तरीय जांच हुई है तो लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा मिलेगा, जिसे लेकर समाज सेविका करिश्मा टोप्पो ने पंचायत भवन निर्माण स्थल पर गांव की सुखना राम के साथ अन्य लोगों ने लोहे की रॉड से गाली-गलौज कर प्राणघातक हमला कर कपड़ा फाड़ दिए. गांव के ग्रामीण के परिजनों के तत्काल अपने वाहन से प्रस्ताव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए बलरामपुर के जिला अस्पताल में रेफर किया गया. जिसमें करिश्मा के सिर, चेहरे, आंख और शरीर में गंभीर चोट लगी है.