ETV Bharat / state

Ramanujganj: बैंक कर्मचारी से मारपीट का विरोध, हड़ताल पर कोऑपरेटिव बैंककर्मी - विधायक बृहस्पति सिंह

किसानों के लिए कोऑपरेटिव बैंक ही पैसों के लेनदने का बड़ा नेटवर्क होता है. ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा सीमित होती है. सारा दारोमदार कोऑपरेटिव बैंक के जिम्मे ही रहता है. ऐसे में यदि सरकारी छुट्टी के अलावा किसी और दिन बैंक बंद हो तो किसानों के लिए मुसीबत पैदा हो जाती है. ऐसी ही मुसीबत का सामना रामानुजगंज के किसान कर रहे हैं.

Ramanujganj latest news
कोऑपरेटिव बैंक कर्मियों की हड़ताल
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 1:45 PM IST

रामानुजगंज : रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्र के किसान कोऑपरेटिव बैंक की मनमानी से परेशान हैं. बुधवार को किसान बैंक पहुंचे तो उन्हें दरवाजे पर एक नोटिस चिपका दिखा. इस नोटिस में लिखा है कि बैंक के कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर है. लिहाजा बैंक 7 अप्रैल को खुलेगा. परेशान किसानों का कहना है कि यदि कर्मचारियों की हड़ताल थी तो पहले ही लोगों को सूचित किया जाना था. जिन्हें पैसों की जरुरत थी वो मंगलवार तक निकाल लेते लेकिन बैंक ने जानकारी नहीं दी.अब पैसों के लिए किसान भटक रहे हैं.''

Ramanujganj latest news
बैंक के बाहर किसान हो रहे परेशान

बैंक बंद होने से सब परेशान :ग्राम पंचायत इंद्रपुर खोरी से रामानुजगंज कोऑपरेटिव बैंक पैसे निकालने पहुंची बुजुर्ग महिला मनबासो ने बताया कि ''दवाईयां खरीदने के लिए पैसों की जरूरत है. अपने पैसे निकालने कोऑपरेटिव बैंक आई थी. कर्मचारियों की हड़ताल के कारण बैंक बंद है, जिससे बहुत निराशा हुई. बैंक ने पहले हड़ताल की कोई जानकारी नहीं दी थी.''


ग्राम पंचायत पिपरोल के निवासी रामकुमार कुशवाहा के मुताबिक ''पिछले एक सप्ताह से बैंक के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन अब तक पैसा नहीं मिला है. जो रिश्वत देते हैं, उनका पैसा आसानी से निकल जाता है. जो रिश्वत नहीं देते हैं. उन्हें चक्कर लगवाया जाता है.''

ग्राम पंचायत बेलकुर्ता से रामानुजगंज कोऑपरेटिव बैंक में पैसे निकालने पहुंचे किसान सुरेश यादव ने बताया कि ''बच्चों के स्कूल की फीस जमा करनी है. वाहन का इंस्टॉलमेंट भरना है. यहां आने के बाद पता चला बैंक बंद है. गांव से आने जाने में परेशानी हुई. पहले से जानकारी होती तो नहीं आते.''

ये भी पढ़ें- विधायक बृहस्पति सिंह की गुंडागर्दी, बैंककर्मी को सरेआम पीटा



क्यों की है कर्मचारियों ने हड़ताल : सोमवार दोपहर कोऑपरेटिव बैंक में किसानों की भीड़ जमा हुई थी. किसान अपने खातों से धान के बोनस का पैसा निकालने बैंक पहुंचे थे. एक किसान जो चोटिल था, उसने विधायक बृहस्पति सिंह को फोन लगाया. कर्मचारी ने बात करने से इनकार कर दिया. इसके बाद विधायक बृहस्पति सिंह बैंक पहुंच गए. सैकड़ों किसानों के बीच विधायक ने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया. घटना का वीडियो बैंक के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया और अब तेजी से वायरल हो रहा है. इसी मारपीट के खिलाफ कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी है. वहीं किसान कांग्रेस बुधवार को रामानुजगंज कोऑपरेटिव बैंक के सामने विधायक बृहस्पति सिंह के समर्थन में प्रदर्शन करेगी.

रामानुजगंज : रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्र के किसान कोऑपरेटिव बैंक की मनमानी से परेशान हैं. बुधवार को किसान बैंक पहुंचे तो उन्हें दरवाजे पर एक नोटिस चिपका दिखा. इस नोटिस में लिखा है कि बैंक के कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर है. लिहाजा बैंक 7 अप्रैल को खुलेगा. परेशान किसानों का कहना है कि यदि कर्मचारियों की हड़ताल थी तो पहले ही लोगों को सूचित किया जाना था. जिन्हें पैसों की जरुरत थी वो मंगलवार तक निकाल लेते लेकिन बैंक ने जानकारी नहीं दी.अब पैसों के लिए किसान भटक रहे हैं.''

Ramanujganj latest news
बैंक के बाहर किसान हो रहे परेशान

बैंक बंद होने से सब परेशान :ग्राम पंचायत इंद्रपुर खोरी से रामानुजगंज कोऑपरेटिव बैंक पैसे निकालने पहुंची बुजुर्ग महिला मनबासो ने बताया कि ''दवाईयां खरीदने के लिए पैसों की जरूरत है. अपने पैसे निकालने कोऑपरेटिव बैंक आई थी. कर्मचारियों की हड़ताल के कारण बैंक बंद है, जिससे बहुत निराशा हुई. बैंक ने पहले हड़ताल की कोई जानकारी नहीं दी थी.''


ग्राम पंचायत पिपरोल के निवासी रामकुमार कुशवाहा के मुताबिक ''पिछले एक सप्ताह से बैंक के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन अब तक पैसा नहीं मिला है. जो रिश्वत देते हैं, उनका पैसा आसानी से निकल जाता है. जो रिश्वत नहीं देते हैं. उन्हें चक्कर लगवाया जाता है.''

ग्राम पंचायत बेलकुर्ता से रामानुजगंज कोऑपरेटिव बैंक में पैसे निकालने पहुंचे किसान सुरेश यादव ने बताया कि ''बच्चों के स्कूल की फीस जमा करनी है. वाहन का इंस्टॉलमेंट भरना है. यहां आने के बाद पता चला बैंक बंद है. गांव से आने जाने में परेशानी हुई. पहले से जानकारी होती तो नहीं आते.''

ये भी पढ़ें- विधायक बृहस्पति सिंह की गुंडागर्दी, बैंककर्मी को सरेआम पीटा



क्यों की है कर्मचारियों ने हड़ताल : सोमवार दोपहर कोऑपरेटिव बैंक में किसानों की भीड़ जमा हुई थी. किसान अपने खातों से धान के बोनस का पैसा निकालने बैंक पहुंचे थे. एक किसान जो चोटिल था, उसने विधायक बृहस्पति सिंह को फोन लगाया. कर्मचारी ने बात करने से इनकार कर दिया. इसके बाद विधायक बृहस्पति सिंह बैंक पहुंच गए. सैकड़ों किसानों के बीच विधायक ने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया. घटना का वीडियो बैंक के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया और अब तेजी से वायरल हो रहा है. इसी मारपीट के खिलाफ कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी है. वहीं किसान कांग्रेस बुधवार को रामानुजगंज कोऑपरेटिव बैंक के सामने विधायक बृहस्पति सिंह के समर्थन में प्रदर्शन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.