रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा बुधवार से शुरू करेंगे. इससे पहले अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नक्सल अभियान) विवेकानंद सिन्हा और पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव ने सामरी पाठ थाना क्षेत्र के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. दोनों उच्च पुलिस अधिकारी सबाग, बन्दरचुआ और भुताही मोड़ पहुंचे. भुताही मोड़ में बन रहे पुलिस और सीआरपीएफ ज्वाइंट टास्क फोर्स कैंप का जायजा भी लिया.
यह भी पढ़ें: रायपुर के मेयर एजाज ढेबर बने मितान, हितग्राही को घर जाकर दिया सर्टिफिकेट
"सीएम के दौरे पर सजगता से करें ड्यूटी": अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि "भुताही मोड़ में पुलिस और सीआरपीएफ का ज्वाइंट टास्क फोर्स कैंप खुलने से नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को और गति मिलेगी." उन्होंने कहा कि कैंप का निर्माण होने से इस सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों का आवागमन होता रहेगा. जिससे सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी.
एडीजीपी नक्सल अभियान विवेकानंद सिन्हा ने जवानों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बलरामपुर, रामानुजगंज के दौरे के दौरान पूर्ण सजगता के साथ कर्तव्यों का पालन करना है. जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति पैदा ना हो.
जवानों को बांटी गई चॉकलेट और मिठाइयां: पुलिस महानिदेशक (नक्सल अभियान) विवेकानंद सिन्हा और पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव ने भुतही मोड़ कैंप में तैनात जवानों को चॉकलेट, बिस्किट और मिठाईयां बांटी. जवानों को बड़ा खाना कार्यक्रम के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और नक्सल ऑपरेशन द्वारा राशि भी दी गई और जवानों की हौसला अफजाई भी की गई.
सीआरपीएफ कैंप बनने से पस्त होंगे नक्सली: सरगुजा रेंज के आईजी अजय यादव ने "नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात जवानों से कहा कि पुलिस पर आमजन का विश्वास कम नहीं होना चाहिए. इसी उद्देश्य के साथ हमें साथ मिलकर कार्य करना है. भुताही सीआरपीएफ कैंप का निर्माण होने से हम निश्चित ही नक्सली गतिविधियों को खत्म करने की ओर अग्रसर होंगे. पिछले कुछ वर्षों में हिंसा की गतिविधियां कम हुई है और हमने शांति स्थापित करने में सफलता पाई है." इस मौके पर दोनों अधिकारियों ने जवानों का हौसला बढ़ाया.