बलरामपुरः जिले में एक आदमी ने रविवार को झारखंड में फंसी बेटी को लाने के लिए परमिशन नहीं मिलने पर आत्मदाह करने की कोशिश की. मामले की जानकारी होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. ड्यूटी पर तैनात पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति संभाली और उसे आत्मदाह करने रोका गया. उसने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि पड़ोसी राज्य झारखंड में फंसी उसकी बेटी को लाने के लिए उसे परमिशन नहीं दिया गया.
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देश भर में लॉकडाउन किया गया है, जो 3 मई तक जारी रहेगा. इस दौरान सभी प्रकार के परिवहन बंद है.
प्रशासन ने बेटी को लाने के लिए दिया परमिशन
बताया जा रहा है कि उसकी बेटी लॉकडाउन के पहले अपने रिश्तेदारों से मिलने झारखंड गई थी. इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश भर में लॉकडाउन किया गया, जिसकी वजह से उसकी बेटी वहीं फंस गई और घर जाने के लिए रो-रो कर रिश्तेदारों को परेशान करने लग गई. उसने अपनी बेटी को लाने लिए SDM से परमिशन भी मांगी थी, लेकिन उसे नहीं मिला. जिसके बाद उसने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के सामने अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे बचा लिया. जिसके बाद प्रशासन के अधिकारी फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे झारखंड से बेटी को वापस लाने के लिए परमिशन दे दिया. पुलिस ने उसके खिलाफ आत्महत्या करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है, जिस पर आगे कार्रवाई की जाएगी.