ETV Bharat / state

बलरामपुर में दिनदहाड़े युवक ने अपने चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट - हत्या का मामला

बलरामपुर में चचेरे भाई ने अपने भाई को मौत के घाट उतार दिया. जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

a man killed his brother in balrampur
हत्या का आरोपी
author img

By

Published : May 15, 2021, 10:02 PM IST

बलरामपुर: जिले में दिनदहाड़े टांगी से वार कर युवक की हत्या कर दी गई. कुसमी पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का आरोप चचेरे भाई पर लगा है.

चचेरे भाई ने की हत्या

कुसमी थाना क्षेत्र के देवसराकला गांव में शुक्रवार को दिनदहाड़े मृतक के चचेरे भाई ने उसके गले पर टांगी से वार कर दिया. अपराधी ने 3 से 4 बार शख्स के गले पर ताबड़तोड़ वार किया. जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया था. हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई. इलाके में मातम का माहौल है. हत्या के बाद आरोपी इलाके से फरार हो गया.

घेराबंदी कर आरोपी को किया गिरफ्तार

मामले की सूचना मिलते ही कुसमी पुलिस हरकत में आई. जिसके बाद फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने 2 टीमें बनाई. कुसमी थाना प्रभारी प्रकाश राठौर ने बताया कि आरोपी के चुरैल डोडा जंगल में छिपे होने की सूचना मिली. जिसके बाद उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है.

कोरिया में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने की मां की हत्या

पारिवारिक विवाद के चलते दिया घटना को अंजाम

आरोपी सागर राम ने पूछताछ में बताया कि मृतक भीमराम उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता था. जिससे उसकी गांव में बदनामी हो रही थी. इसी गुस्से से मौका देखकर उसने अपने भाई की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 302 के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बलरामपुर: जिले में दिनदहाड़े टांगी से वार कर युवक की हत्या कर दी गई. कुसमी पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का आरोप चचेरे भाई पर लगा है.

चचेरे भाई ने की हत्या

कुसमी थाना क्षेत्र के देवसराकला गांव में शुक्रवार को दिनदहाड़े मृतक के चचेरे भाई ने उसके गले पर टांगी से वार कर दिया. अपराधी ने 3 से 4 बार शख्स के गले पर ताबड़तोड़ वार किया. जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया था. हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई. इलाके में मातम का माहौल है. हत्या के बाद आरोपी इलाके से फरार हो गया.

घेराबंदी कर आरोपी को किया गिरफ्तार

मामले की सूचना मिलते ही कुसमी पुलिस हरकत में आई. जिसके बाद फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने 2 टीमें बनाई. कुसमी थाना प्रभारी प्रकाश राठौर ने बताया कि आरोपी के चुरैल डोडा जंगल में छिपे होने की सूचना मिली. जिसके बाद उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है.

कोरिया में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने की मां की हत्या

पारिवारिक विवाद के चलते दिया घटना को अंजाम

आरोपी सागर राम ने पूछताछ में बताया कि मृतक भीमराम उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता था. जिससे उसकी गांव में बदनामी हो रही थी. इसी गुस्से से मौका देखकर उसने अपने भाई की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 302 के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.