बलरामपुरः रामानुजगंज जिले के विकास खण्ड कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत कंचनटोली में शुक्रवार दोपहर बाद आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से 9 मवेशियों की मौत हो गई. मवेशियों को पशुपालक (animal keeper) खेतों में चरा रहे थे, तभी अचानक बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिरी (lightning struck) और इसकी चपेट में आकर मवेशियोंं की मौके पर ही मौत हो गई.
बीते दिनों गुरुवार को झारखंड राज्य की सीमा से जुड़े ग्राम कोरन्धा के फुतुलटोली में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर लैला व दफे की 22 मवेशियों की मौत हो गई थी. कुल 31 मवेशियों की मौत से गांव के ग्रामीण दुखी (rural unhappy) हैं. घटना की सूचना जैसे ही आसपास के गांवों सहित कुसमी मुख्यालय (headquarters) में पहुंची थोड़ी ही देर में घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
लेडी कॉन्स्टेबल को लेने गई पुलिस वृंदावन से लौटी खाली हाथ
ग्रामीणों की जुट गई भीड़
बताया जा रहा हैं कि उक्त मवेशी कंचन टोली निवासी सुखदेव तथा प्रभु राम का है. शुक्रवार को अचानक बरसात के दौरान आंधी (Storm) आई तभी आसमान (Sky) में बादल की गड़गड़ाहट हुई और आकाशीय बिजली गिरने से मवेशियों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद मौके पर गांव वालों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई. इस प्राकृतिक आपदा (natural calamity) से उक्त मवेशियों के मालिकों को काफी नुकसान हो गया है.
घर की जीविका मवेशी के पालन पोषण से ही चल रहा था. समाचार लिखे जाने देर शाम तक प्रशासन से कोई अमला घटना स्थल नहीं पहुंच सका था. इसकी वजह से पशु पालक को हुई क्षति का आकलन नहीं हो पाया. वहीं ग्राम फुतुलटोली में 22 मवेशियों की मौत के मामले में हितग्राहियों को राहत राशि दिलाने में प्रशासनिक कार्रवाई पूरी कर ली गई है.