ETV Bharat / state

बलरामपुर : करंट लगाकर ली थी गजराज की जान, पुलिस ने 8 को किया गिरफ्तार

जिले में हाथी की मौत की गुत्थी वन विभाग ने सुलझा लिया है. पुलिस ने 8 आरोपियों को हाथी के दांत के साथ गिरफ्तार किया है.

8 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 1:04 PM IST

बलरामपुर : रघुनाथनगर वन परिक्षेत्र के जंगल में दो दिन पहले मृत मिले हाथी के मामले में वन विभाग की टीम ने 8 आरेापियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से वन विभाग की टीम ने हाथी के दांत और भारी मात्रा में औजार भी जब्त किए हैं. करंट लगाकर आरोपियों ने हाथी की हत्या की थी. जिसके सुराग मिलने पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की थी.

रघुनाथनगर वन परिक्षेत्र के नवंगई गांव के जंगलों में वन विभाग को हाथी का शव मिला था. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी के आस-पास तार लगाने के लिए खुंटे गाड़ने के निशान पाए थे, जिसके बाद विभाग ने जांच शुरू कर दी. ग्रामीणों से पूछताछ करने पर पता चला की गांव के ही लालसाय और रामवृक्ष ने करंट लगाकर जानवरों का शिकार करते हैं. वन विभाग की टीम ने आरोपियों पूछताछ शुरू की तो इन आरोपियों ने जुर्म कबूलते हुए बताया की सुअर मारने के लिए करंट लगाया गया था, लेकिन उसमें हाथी फंस गया.

पढ़ें : विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज

इस वारदात में तीन गांव सोनहत, नवगई और धौरा के कुल 11 आरोपी शामिल थे, पकड़े गए आरोपियों की मदद से मामले में संलिप्त 11 में से 8 आरोपियों को पकड़ लिया है. वन विभाग ने आरोपियों के पास से जो हाथी दांत बरामद किए हैं, उसका वजन 32 किलोग्राम और ऊंचाई लगभग 4 फीट है.

बलरामपुर : रघुनाथनगर वन परिक्षेत्र के जंगल में दो दिन पहले मृत मिले हाथी के मामले में वन विभाग की टीम ने 8 आरेापियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से वन विभाग की टीम ने हाथी के दांत और भारी मात्रा में औजार भी जब्त किए हैं. करंट लगाकर आरोपियों ने हाथी की हत्या की थी. जिसके सुराग मिलने पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की थी.

रघुनाथनगर वन परिक्षेत्र के नवंगई गांव के जंगलों में वन विभाग को हाथी का शव मिला था. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी के आस-पास तार लगाने के लिए खुंटे गाड़ने के निशान पाए थे, जिसके बाद विभाग ने जांच शुरू कर दी. ग्रामीणों से पूछताछ करने पर पता चला की गांव के ही लालसाय और रामवृक्ष ने करंट लगाकर जानवरों का शिकार करते हैं. वन विभाग की टीम ने आरोपियों पूछताछ शुरू की तो इन आरोपियों ने जुर्म कबूलते हुए बताया की सुअर मारने के लिए करंट लगाया गया था, लेकिन उसमें हाथी फंस गया.

पढ़ें : विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज

इस वारदात में तीन गांव सोनहत, नवगई और धौरा के कुल 11 आरोपी शामिल थे, पकड़े गए आरोपियों की मदद से मामले में संलिप्त 11 में से 8 आरोपियों को पकड़ लिया है. वन विभाग ने आरोपियों के पास से जो हाथी दांत बरामद किए हैं, उसका वजन 32 किलोग्राम और ऊंचाई लगभग 4 फीट है.

Intro:बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर वन परिक्षेत्र के ग्राम नवंगई के जंगल में दो दिन पहले मृत मिले हाथी के मामले में वन विभाग की टीम ने 8 आरेापियेां को गिरफतार किया है।आरेापियों के पास से वन विभाग की टीम ने हाथी के दांत और भारी मात्रा में औजार भी जप्त किए हैं।जंगल में मृत हाथी के मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम जब मौके पर पहंुची तो देखा की हाथी के दोनेां दांत गायब हैं।शंका होने पर डीएफओ ने बिलासपुर से आए डाॅग स्क्वायड की मदद से मामले की विवेचना शुरु किया तो पता चला की हाथी की मौत 11 हजार केवी के करंट लगने से हुई है।हाथी की जहां लाश पडी हुई थी वहां तार को लगाने के लिए गाडे गए खूंटी के भी निशान दिख रहे थे।इन्ही आधारों पर वन विभाग की टीम ने गांव में पता किया तो कुछ लोगो ंने बताया की गांव के लालसाय और रामवृक्ष अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जंगल में करंट लगाकर जावनरों का शिकार करते हैं।वन विभाग की टीम ने जब इन आरेापियेां से पुछताछ शुरु किया तो आरेापियेां ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया और बताया की उन्होने सुअर मारने के लिए करंट लगाया था लेकिन उसमें हाथी फंस गया था जिससे उसकी मौत हो गई।इस वारदात में तीन गांव सोनहत,नवगईं और धौरा के कुल 11 आरोपी शामिल थे और सभी करेंट से जानवरों का शिकार करते थे।वन विभाग की टीम ने पकडे गए आरेापियेां की मदद से मामले में संलिप्त 11 मे ंसे 8 आरेापियेां को पकडने में सफलता हासिल किया है वहीं 3 आरोपी अभी भी फरार हैं।वन विभाग ने आरोपियेां के पास से जो दांत बरामद किए हैं वो काफी विशालकाय हैं और उन दोनों का वजन लगभग 32 किलोग्राम है और उंचाई साढे तीन फीट से उपर है।11 में से 8 आरोपियेां को गिरफतार कर वन विभाग की टीम ने उनके खिलाफ वन्यप्राणी अधिनियम की धारा 11,12,29 एवं 31,32,35 के तहत कार्रवाई शुरु कर दिया है।

Body:बाईट. 01. डाॅ.प्रणव मिश्रा,डीएफओ बलरामपुर

देश दीपक सरगुज़ाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.