बलरामपुर : रघुनाथनगर वन परिक्षेत्र के जंगल में दो दिन पहले मृत मिले हाथी के मामले में वन विभाग की टीम ने 8 आरेापियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से वन विभाग की टीम ने हाथी के दांत और भारी मात्रा में औजार भी जब्त किए हैं. करंट लगाकर आरोपियों ने हाथी की हत्या की थी. जिसके सुराग मिलने पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की थी.
रघुनाथनगर वन परिक्षेत्र के नवंगई गांव के जंगलों में वन विभाग को हाथी का शव मिला था. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी के आस-पास तार लगाने के लिए खुंटे गाड़ने के निशान पाए थे, जिसके बाद विभाग ने जांच शुरू कर दी. ग्रामीणों से पूछताछ करने पर पता चला की गांव के ही लालसाय और रामवृक्ष ने करंट लगाकर जानवरों का शिकार करते हैं. वन विभाग की टीम ने आरोपियों पूछताछ शुरू की तो इन आरोपियों ने जुर्म कबूलते हुए बताया की सुअर मारने के लिए करंट लगाया गया था, लेकिन उसमें हाथी फंस गया.
पढ़ें : विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज
इस वारदात में तीन गांव सोनहत, नवगई और धौरा के कुल 11 आरोपी शामिल थे, पकड़े गए आरोपियों की मदद से मामले में संलिप्त 11 में से 8 आरोपियों को पकड़ लिया है. वन विभाग ने आरोपियों के पास से जो हाथी दांत बरामद किए हैं, उसका वजन 32 किलोग्राम और ऊंचाई लगभग 4 फीट है.