बलरामपुर: बसंतपुर पुलिस ने कोयले के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है. एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कोयला की अवैध सप्लाई करते हुए 4 ट्रकों को जब्त किया है. चारों ट्रकों में कोयला भरा हुआ था. जानकारी के मुताबिक धनवार बार्डर के रास्ते से उत्तर प्रदेश ले जाया रहा था.
![4 trucks seized on charges of illegal coal supply in balrampur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-blr-01-awaidhkoyla-a-cgc10126_22082020125649_2208f_1598081209_352.jpg)
कोरबा: अवैध रेत खनन और भंडारण पर कलेक्टर सख्त, हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक लोगों से जानकारी मिली थी, जिसपर पुलिस ने नाकेबंदी कर चेंकिंग शुरू की थी, जिसके बाद पुलिस को ट्रकों में कोयला भरा मिला है, जिसका किसी के पास वैध कागजात नहीं थे, जिसपर पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है.
कोल इंडिया के 35 अफसर बने जनरल मैनेजर, पदोन्नति के बाद बदल जाएगा कार्यक्षेत्र
लाखों रुपये का अवैध कोयला जब्त
पुलिस ने बताया कि ट्रक ड्राइवर्स के पास कोयला से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे. इस पर पुलिस ने ट्रक को कोयला समेत जब्त कर लिया. चारों ट्रकों में 120 टन कोयला मिला है. इसकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है.