बलरामपुर : जिले में कोयले का अवैध उत्पादन जोरों पर है. चोर कोयले की चोरी के साथ-साथ उसे खपाने में भी सक्रिय थे, लेकिन इस बार चोरों की किस्मत ने साथ नहीं दिया और कोयले से भरे ट्रक को वन विभाग ने जब्त कर लिया.
दरअसल, वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर के चल गली वन क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से कोयला चोरों के हौसले बुलंद थे, लेकिन इस बार कोयला चोर जंगलों से कोयला की चोरी करते पकड़े गए हैं. हालांकि चोर मौके से फरार हैं, लेकिन उनके द्वारा कोयला से किये लोड ट्रैक्टर को वन विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है.
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि वाड्रफनगर के चल गली वन क्षेत्र से अवैध रूप से कोयले का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने वन परिक्षेत्र से गुजरने वाले सभी रास्तों की घेराबंदी कर कोयला से लदे ट्रेक्टर को पकड़ लिया. लेकिन मौके का फायदा उठा ड्राइवर सहित अन्य साथी भाग निकले.
जांच में यह बात सामने आई कि ट्रैक्टर मालिक का नाम राजप्रताप गुप्ता है, जो चलगली का निवासी है. वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की.