ETV Bharat / state

बलरामपुर: 27 शासकीय कर्मचारियों के संगठन ने निकाली रैली, अनिश्चितकालीन आंदोलन की दी चेतावनी - Balrampur Officers Employees Federation

अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेशव्यापी आह्वान पर 27 शासकीय कर्मचारियों के संगठन ने रैली निकाली. कर्मचारियों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर व्ही कुजूर को ज्ञापन सौंपा है.

27-government-employees-protest-for-50-lakhs-of-insurance-to-corona-warriors-in-balrampur
बलरामपुर जिला मुख्यालय
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 7:31 AM IST

Updated : Nov 4, 2020, 1:38 PM IST

बलरामपुर: जिला मुख्यालय में मंगलवार को अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेशव्यापी आह्वान पर 27 शासकीय कर्मचारी संगठनों ने रैली निकाली. कर्मचारियों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर व्ही कुजूर को ज्ञापन सौंपा है.

27 शासकीय कर्मचारियों के संगठन ने निकाली रैली
50 लाख तक का बीमा

अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेशव्यापी आह्वान पर 27 शासकीय कर्मचारियों का संगठन दो दिन से धरना-प्रदर्शन कर रहा था. मंगलवार को प्रदर्शन के आखिरी दिन कर्मचारी बलरामपुर साप्ताहिक बाजार से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां सभी ने मिलकर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में वेतन विसंगति को दूर करने, कोरोना संक्रमण से मृत शासकीय कर्मचारियों के परिजनों को 50 लाख रुपये अनुग्रह राशि प्रदान करने समेत योग्यता अनुसार अनुकम्पा नियुक्ति देने, कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ, चिकित्सकों को प्रोत्साहन राशि के रूप में एक महीने का वेतन प्रदाय करने समेत 11 मांग शामिल है.

पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही! बीच रास्ते में 108 एंबुलेंस में हुआ प्रसव


अनिश्चितकलीन आंदोलन की चेतावनी

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने मांगें नहीं माने जाने पर अनिश्चितकलीन आंदोलन की चेतावनी दी है. बता दें कि अलग-अलग शहर में भी नर्स, एंबुलेंस चालक और कोरोना वॉरियर्स की मांग है कि 50 लाख रुपए तक की राशि दी जाए, जिससे सभी की आर्थिक स्थिति ठीक रहे.

बलरामपुर: जिला मुख्यालय में मंगलवार को अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेशव्यापी आह्वान पर 27 शासकीय कर्मचारी संगठनों ने रैली निकाली. कर्मचारियों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर व्ही कुजूर को ज्ञापन सौंपा है.

27 शासकीय कर्मचारियों के संगठन ने निकाली रैली
50 लाख तक का बीमा

अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेशव्यापी आह्वान पर 27 शासकीय कर्मचारियों का संगठन दो दिन से धरना-प्रदर्शन कर रहा था. मंगलवार को प्रदर्शन के आखिरी दिन कर्मचारी बलरामपुर साप्ताहिक बाजार से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां सभी ने मिलकर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में वेतन विसंगति को दूर करने, कोरोना संक्रमण से मृत शासकीय कर्मचारियों के परिजनों को 50 लाख रुपये अनुग्रह राशि प्रदान करने समेत योग्यता अनुसार अनुकम्पा नियुक्ति देने, कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ, चिकित्सकों को प्रोत्साहन राशि के रूप में एक महीने का वेतन प्रदाय करने समेत 11 मांग शामिल है.

पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही! बीच रास्ते में 108 एंबुलेंस में हुआ प्रसव


अनिश्चितकलीन आंदोलन की चेतावनी

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने मांगें नहीं माने जाने पर अनिश्चितकलीन आंदोलन की चेतावनी दी है. बता दें कि अलग-अलग शहर में भी नर्स, एंबुलेंस चालक और कोरोना वॉरियर्स की मांग है कि 50 लाख रुपए तक की राशि दी जाए, जिससे सभी की आर्थिक स्थिति ठीक रहे.

Last Updated : Nov 4, 2020, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.