ETV Bharat / state

बलरामपुर एसपी की बड़ी कार्रवाई, कोरोना ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 15 पुलिसकर्मी सस्पेंड - कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन पर दो क्लीनिक सील

बलरामपुर एसपी रामकृष्ण साहू (Balrampur SP Ramakrishna Sahu) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सब इंस्पेक्टर सहित 15 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. निलंबित होने वालों में एक सब इंस्पेक्टर सहित एक सहायक आरक्षक और 13 आरक्षक शामिल हैं. निलंबित सभी पुलिसकर्मियों पर कोरोना ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप है.

Balrampur SP Ramakrishna Sahu
बलरामपुर एसपी रामकृष्ण साहू
author img

By

Published : May 13, 2021, 10:50 AM IST

Updated : May 13, 2021, 12:59 PM IST

बलरामपुर: पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने पुलिस विभाग में एक बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने बुधवार को 15 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों में एक उप निरीक्षक, 13 आरक्षक और एक सहायक आरक्षक शामिल है. निलंबित किए गए सभी पुलिसकर्मियों पर कोरोना ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप हैं. ये सभी कोरोना काल में ड्यूटी करने के बजाए छुट्टी लेकर घर चले गए थे. एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ नोटिस भी जारी किया है.

दूल्हा बाइक पर बिठाकर लाया अपनी दुल्हनिया, अकेले ही गया था शादी रचाने

7 मई तक ड्यूटी ज्वाइन करने का जारी किया गया था आदेश

एसपी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि छुट्टी पर गए पुलिसकर्मियों को कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 7 मई तक अनिवार्य रूप से ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश जारी किया गया था. बावजूद यह सारे पुलिसकर्मी अपने कार्य पर उपस्थित नहीं हुए. कोरोना महामारी में इस लापरवाही पर एसपी ने सभी 15 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक ने जारी प्रेस रिलीज में कहा कि पुलिस विभाग में तैनात अधिकारी-कर्मचारी फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में काम कर रहे हैं. ये सभी पुलिसकर्मी कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने और लोगों को जागरूक करने की दिशा में लगातार सराहनीय काम कर रहे हैं. ऐसे में कुछ अधिकारी-कर्मचारी जो अपने कर्तव्यों को नहीं समझ रहे हैं, इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कोरबा में कोरोना से लड़ाई के लिए जुटाने होंगे और भी संसाधन, सिर्फ 2 अस्पतालों में सीटी स्कैन

कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन पर दो क्लीनिक सील

जिले के रामानुजगंज नगर पंचायत में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर दो क्लीनिक को सील कर दिया गया है. डिप्टी कलेक्टर विवेक चंद्रा ने रामानुजगंज के डॉ. नेयाजुउद्दीन अंसारी और रेयाज अंसारी के क्लीनिक को सील कर दिया. दोनों कोरोना जांच रिपोर्ट के बिना ही खांसी-सर्दी और फीवर की दवाई दे रहे थे. दोनों के खिलाफ पहले भी शिकायत हुई थी. प्रशासन ने दोनों को समझाइश देने के बाद छोड़ दिया था. बुधवार को कोविड-19 के जारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर डिप्टी कलेक्टर विवेक चंद्रा ने क्लीनिक को सील कर दिया.

इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

  • उप निरीक्षक विवेक कुमार लकड़ा रक्षित केंद्र बलरामपुर
  • आरक्षक अनूप मंडल, रक्षित केंद्र बलरामपुर
  • मनीष सोनवानी, रक्षित केंद्र बलरामपुर
  • नवीन लकड़ा, रक्षित केंद्र बलरामपुर
  • आरक्षक बलराम राम
  • उमेश मिंज, थाना समरीपाठ
  • आरक्षक बासुकीनाथ गुप्ता, चौकी गणेश मोड़
  • आरक्षक सागर राम, थाना रामानुजगंज
  • आरक्षक दिलीप नेताम, थाना रामानुजगंज
  • आरक्षक अशोक कुजूर, चौकी डावरा
  • आरक्षक अन्वेष केरकेट्टा, थाना रामानुजगंज
  • आरक्षक सुरेंद्र मरकाम, चौकी डिंडो
  • आरक्षक चंदूलाल रवि
  • संतोष अगरिया
  • सहायक आरक्षक राजू खलखो कैंप सबाग थाना सामरीपाठ

बलरामपुर: पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने पुलिस विभाग में एक बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने बुधवार को 15 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों में एक उप निरीक्षक, 13 आरक्षक और एक सहायक आरक्षक शामिल है. निलंबित किए गए सभी पुलिसकर्मियों पर कोरोना ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप हैं. ये सभी कोरोना काल में ड्यूटी करने के बजाए छुट्टी लेकर घर चले गए थे. एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ नोटिस भी जारी किया है.

दूल्हा बाइक पर बिठाकर लाया अपनी दुल्हनिया, अकेले ही गया था शादी रचाने

7 मई तक ड्यूटी ज्वाइन करने का जारी किया गया था आदेश

एसपी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि छुट्टी पर गए पुलिसकर्मियों को कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 7 मई तक अनिवार्य रूप से ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश जारी किया गया था. बावजूद यह सारे पुलिसकर्मी अपने कार्य पर उपस्थित नहीं हुए. कोरोना महामारी में इस लापरवाही पर एसपी ने सभी 15 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक ने जारी प्रेस रिलीज में कहा कि पुलिस विभाग में तैनात अधिकारी-कर्मचारी फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में काम कर रहे हैं. ये सभी पुलिसकर्मी कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने और लोगों को जागरूक करने की दिशा में लगातार सराहनीय काम कर रहे हैं. ऐसे में कुछ अधिकारी-कर्मचारी जो अपने कर्तव्यों को नहीं समझ रहे हैं, इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कोरबा में कोरोना से लड़ाई के लिए जुटाने होंगे और भी संसाधन, सिर्फ 2 अस्पतालों में सीटी स्कैन

कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन पर दो क्लीनिक सील

जिले के रामानुजगंज नगर पंचायत में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर दो क्लीनिक को सील कर दिया गया है. डिप्टी कलेक्टर विवेक चंद्रा ने रामानुजगंज के डॉ. नेयाजुउद्दीन अंसारी और रेयाज अंसारी के क्लीनिक को सील कर दिया. दोनों कोरोना जांच रिपोर्ट के बिना ही खांसी-सर्दी और फीवर की दवाई दे रहे थे. दोनों के खिलाफ पहले भी शिकायत हुई थी. प्रशासन ने दोनों को समझाइश देने के बाद छोड़ दिया था. बुधवार को कोविड-19 के जारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर डिप्टी कलेक्टर विवेक चंद्रा ने क्लीनिक को सील कर दिया.

इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

  • उप निरीक्षक विवेक कुमार लकड़ा रक्षित केंद्र बलरामपुर
  • आरक्षक अनूप मंडल, रक्षित केंद्र बलरामपुर
  • मनीष सोनवानी, रक्षित केंद्र बलरामपुर
  • नवीन लकड़ा, रक्षित केंद्र बलरामपुर
  • आरक्षक बलराम राम
  • उमेश मिंज, थाना समरीपाठ
  • आरक्षक बासुकीनाथ गुप्ता, चौकी गणेश मोड़
  • आरक्षक सागर राम, थाना रामानुजगंज
  • आरक्षक दिलीप नेताम, थाना रामानुजगंज
  • आरक्षक अशोक कुजूर, चौकी डावरा
  • आरक्षक अन्वेष केरकेट्टा, थाना रामानुजगंज
  • आरक्षक सुरेंद्र मरकाम, चौकी डिंडो
  • आरक्षक चंदूलाल रवि
  • संतोष अगरिया
  • सहायक आरक्षक राजू खलखो कैंप सबाग थाना सामरीपाठ
Last Updated : May 13, 2021, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.