सरगुजा: अंबिकापुर में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी दो साल से युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहा था. युवती ने महिला थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
बताया जा रहा है, आरोपी विकास जयसवाल पीड़िता के घर में रहने वाले एक किरएदार का दोस्त है. विकास जयसवाल पत्थलगांव का रहने वाला है, जो अक्सर अपने रिश्तेदार से मिलने अंबिकापुर आया करता था. इस दौरान 2017 में आरोपी की पहचान पीड़िता से हुई जिसके बाद दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
आरोपी पीड़िता को शादी का झांसा देकर दो साल से युवती के साथ दुष्कर्म कर रहा था. जब युवती ने शादी की बात कही तो वो शादी से मुकर गया. जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.