ETV Bharat / state

सरगुजा: सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत - सड़क हादसे में युवक की मौत

सीतापुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. युवक की पहचान अभी नहीं हो सकी है.

road accident in sitapur of sarguja
सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 4:11 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: सीतापुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना के केस बढ़ते जा रहे हैं. इसकी मुख्य वजह तेज और लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाना और हैलमेट का उपयोग नहीं करना बताया जा रहा है. ग्राम मंगारी के पास मुख्य मार्ग NH43 पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है.

सड़क हादसे में युवक की मौत

बाइक सवार युवक कोयला से लोडेड खड़े ट्रक से जा टकराया. बाइक तेज रफ्तार में थी,अनियंत्रित होकर बाइक सवार ट्रक के पीछे वाले हिस्से से जा टकराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

सूरजपुरः सड़क हादसे में तीन की मौत, एक घायल

युवक की नहीं हो सकी पहचान

राहगीरों की सूचना पर डायल 112 सहित सीतापुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल का निरीक्षण किया और मौके से ट्रक और ड्राइवर को हिरासत में लिया. युवक का शव को सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रखा गया है. ASI शिवचरण साहू ने बताया कि मृतक का नाम पता नहीं चल सका है, लेकिन युवक सीतापुर थाना क्षेत्र का ही रहने वाला बताया जा रहा है. युवक की जानकारी लेकर उनके परिजनों की उपस्थिति में शव का पंचनामा किया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

सरगुजा: सीतापुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना के केस बढ़ते जा रहे हैं. इसकी मुख्य वजह तेज और लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाना और हैलमेट का उपयोग नहीं करना बताया जा रहा है. ग्राम मंगारी के पास मुख्य मार्ग NH43 पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है.

सड़क हादसे में युवक की मौत

बाइक सवार युवक कोयला से लोडेड खड़े ट्रक से जा टकराया. बाइक तेज रफ्तार में थी,अनियंत्रित होकर बाइक सवार ट्रक के पीछे वाले हिस्से से जा टकराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

सूरजपुरः सड़क हादसे में तीन की मौत, एक घायल

युवक की नहीं हो सकी पहचान

राहगीरों की सूचना पर डायल 112 सहित सीतापुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल का निरीक्षण किया और मौके से ट्रक और ड्राइवर को हिरासत में लिया. युवक का शव को सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रखा गया है. ASI शिवचरण साहू ने बताया कि मृतक का नाम पता नहीं चल सका है, लेकिन युवक सीतापुर थाना क्षेत्र का ही रहने वाला बताया जा रहा है. युवक की जानकारी लेकर उनके परिजनों की उपस्थिति में शव का पंचनामा किया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.