अंबिकापुर: लुंड्रा थाना के बकना कला गांव में कीटनाशक पीने से एक युवक की मौत हो गई है. युवक ने मंगलवार की रात को शराब के नशे में कीटनाशक पी ली थी, जिसके बाद युवक को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. वहां स्थिति में सुधार नहीं होने के बाद युवक को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया.
अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया जा रहा है कि युवक शराब पीने का आदी था.