ETV Bharat / state

सरगुजा: 18+ आयु वर्ग के वैक्सीन पर केंद्र के फैसले से युवा वर्ग खुश, बोले- 'देर आए दुरुस्त आए' - मोदी सरकार के फैसले से सरगुजावासियों में खुशी

केंद्र की मोदी सरकार (PM Modi) ने 21 जून से 18 + आयु वर्ग के लोगों के फ्री वैक्सीनेशन की घोषणा की थी. जिसके बाद युवा इस फैसले से खुश हैं, हालांकि उन्होंने पीएम के फैसले को देर से लिया फैसला बताया है. युवाओं का कहना है कि थोड़ा और पहले ये निर्णय लेना था. इधर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने (CG Teeka APP) सीजी टीका एप्लीकेशन को लेकर कहा है कि ये अब बंद कर दिया जाएगा और लोगों का कोविन एप (CoWIN पोर्टल) के जरिए टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन होगा.

free18+ age group vaccine
18 + आयु वर्ग फ्री वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 11:16 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: सोमवार को पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में फ्री वैक्सीन (Free Vaccine) की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद छत्तीसगढ़ में ये चर्चा का विषय बन गया. केंद्र के 18 साल से ऊपर के लोगों को फ्री वैक्सीन (Free Vaccine) देने की घोषणा के बाद सरगुजा के युवाओं में संतोष का माहौल है. युवा इस फैसले से खुश हैं, हालांकि वे इसे देर से लिया हुआ फैसला बता रहे हैं. युवाओं का कहना है कि थोड़ा और पहले यह निर्णय ले लेना था.

वैक्सीन पर केंद्र के फैसले से युवा खुश
अंबिकापुर के वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचे कई युवाओं ने बातचीत में कहा कि वे केंद्र सरकार के सभी को सामान्य रूप से वैक्सीन दिए जाने वाले फैसले से खुश हैं, लेकिन फैसला लेने में देरी कर दी गई, फिर भी 'देर आए दुरुस्त आए'. पढ़ें- सरकार कोरोना वैक्सीन की कितनी डोज खरीदेगी यह अभी स्पष्ट नहीं: टीएस सिंहदेव

जिले में जल्द खत्म हो रही थी वैक्सीन

फिलहाल पीएम मोदी की घोषणा के बाद युवाओं में उम्मीद है कि अब वैक्सीन की प्रदेश में कमी नहीं होगी. फिलहाल 18 साल से 44 साल के लोगों के लिए वैक्सीन राज्य सरकार खरीद रही थी और केंद्र सरकार के कोविन एप (CoWIN APP) के अलावा (CG Teeka APP) सीजी टीका एप्लीकेशन में पंजीयन कराकर इनका वैक्सीनेशन किया जा रहा था, लेकिन राज्य को पर्याप्त वैक्सीन नहीं मिलने के कारण वेटिंग अधिक रह रही थी और लगातार 18 प्लस वाले लोग वैक्सीन के लिए परेशान हो रहे थे. ज्यादातर सेंटरों में वैक्सीनेशन शुरू होने के एक घंटे में ही वैक्सीन खत्म हो जा रही थी और लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा था, लेकिन अब उम्मीद जगी है कि शायद अब बिना किसी कोटे के निर्धारण के सभी को कोरोना का टीका मिल सकेगा.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून से इसे लागू करने की घोषणा तो कर दी है, लेकिन देखना यह होगा कि इसके बाद टीके की उपलब्धता कितनी हो सकेगी. घोषणा होने के बाद छत्तीसगढ़ में 18 से 44 साल तक की उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए चलाया जा रहा सीजी टीका एप्लीकेशन (CG Teeka application) जल्द बंद होगा. केंद्र सरकार के 18 + वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी लेने के एलान के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि अब CoWIN पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन होगा.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बंद होगा CG Teeka एप्लीकेशन, जानें अब कैसे लगवा सकेंगे वैक्सीन

CoWIN पोर्टल की तरह ही CG Teeka लॉन्च हुआ था

छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष के आयु के सभी लोगों को सुविधाजनक तरीके से टीका लगवाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मई में 'सीजी टीका' (CG teeka app) का शुभारंभ किया था. CoWIN पोर्टल की तरह ही CG Teeka एप लॉन्च किया गया था. इसे चिप्स (Chhattisgarh Infotech Promotion Society) ने तैयार किया था.

4 कैटेगरी में हो रहा था रजिस्ट्रेशन

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से लॉन्च किए गए सीजी टीका एप को इस तरह से डिजाइन किया गया था कि इस पोर्टल में वैक्सीनेशन के लिए चार अलग-अलग कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध थी. अंत्योदय, अन्नपूर्णा, निराश्रित और गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोगों को इसमें अपने राशन कार्ड का विवरण देना होता था. फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी अपनी डिटेल देनी होती थी. साथ ही शेष वर्ग आधार और किसी अन्य मान्य पहचान पत्र का विवरण साझा किया जाता था.

सरगुजा: सोमवार को पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में फ्री वैक्सीन (Free Vaccine) की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद छत्तीसगढ़ में ये चर्चा का विषय बन गया. केंद्र के 18 साल से ऊपर के लोगों को फ्री वैक्सीन (Free Vaccine) देने की घोषणा के बाद सरगुजा के युवाओं में संतोष का माहौल है. युवा इस फैसले से खुश हैं, हालांकि वे इसे देर से लिया हुआ फैसला बता रहे हैं. युवाओं का कहना है कि थोड़ा और पहले यह निर्णय ले लेना था.

वैक्सीन पर केंद्र के फैसले से युवा खुश
अंबिकापुर के वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचे कई युवाओं ने बातचीत में कहा कि वे केंद्र सरकार के सभी को सामान्य रूप से वैक्सीन दिए जाने वाले फैसले से खुश हैं, लेकिन फैसला लेने में देरी कर दी गई, फिर भी 'देर आए दुरुस्त आए'. पढ़ें- सरकार कोरोना वैक्सीन की कितनी डोज खरीदेगी यह अभी स्पष्ट नहीं: टीएस सिंहदेव

जिले में जल्द खत्म हो रही थी वैक्सीन

फिलहाल पीएम मोदी की घोषणा के बाद युवाओं में उम्मीद है कि अब वैक्सीन की प्रदेश में कमी नहीं होगी. फिलहाल 18 साल से 44 साल के लोगों के लिए वैक्सीन राज्य सरकार खरीद रही थी और केंद्र सरकार के कोविन एप (CoWIN APP) के अलावा (CG Teeka APP) सीजी टीका एप्लीकेशन में पंजीयन कराकर इनका वैक्सीनेशन किया जा रहा था, लेकिन राज्य को पर्याप्त वैक्सीन नहीं मिलने के कारण वेटिंग अधिक रह रही थी और लगातार 18 प्लस वाले लोग वैक्सीन के लिए परेशान हो रहे थे. ज्यादातर सेंटरों में वैक्सीनेशन शुरू होने के एक घंटे में ही वैक्सीन खत्म हो जा रही थी और लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा था, लेकिन अब उम्मीद जगी है कि शायद अब बिना किसी कोटे के निर्धारण के सभी को कोरोना का टीका मिल सकेगा.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून से इसे लागू करने की घोषणा तो कर दी है, लेकिन देखना यह होगा कि इसके बाद टीके की उपलब्धता कितनी हो सकेगी. घोषणा होने के बाद छत्तीसगढ़ में 18 से 44 साल तक की उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए चलाया जा रहा सीजी टीका एप्लीकेशन (CG Teeka application) जल्द बंद होगा. केंद्र सरकार के 18 + वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी लेने के एलान के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि अब CoWIN पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन होगा.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बंद होगा CG Teeka एप्लीकेशन, जानें अब कैसे लगवा सकेंगे वैक्सीन

CoWIN पोर्टल की तरह ही CG Teeka लॉन्च हुआ था

छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष के आयु के सभी लोगों को सुविधाजनक तरीके से टीका लगवाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मई में 'सीजी टीका' (CG teeka app) का शुभारंभ किया था. CoWIN पोर्टल की तरह ही CG Teeka एप लॉन्च किया गया था. इसे चिप्स (Chhattisgarh Infotech Promotion Society) ने तैयार किया था.

4 कैटेगरी में हो रहा था रजिस्ट्रेशन

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से लॉन्च किए गए सीजी टीका एप को इस तरह से डिजाइन किया गया था कि इस पोर्टल में वैक्सीनेशन के लिए चार अलग-अलग कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध थी. अंत्योदय, अन्नपूर्णा, निराश्रित और गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोगों को इसमें अपने राशन कार्ड का विवरण देना होता था. फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी अपनी डिटेल देनी होती थी. साथ ही शेष वर्ग आधार और किसी अन्य मान्य पहचान पत्र का विवरण साझा किया जाता था.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.