सरगुजा: बड़वारी पारा गांव में भालू के हमले में युवक घायल हो गया. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज जारी है.
घायल युवक जयनाथ सिंह अपनी फसल को मवेशियों से बचाने के लिए रखवाली करने गया था. वो जब मवेशियों को भगाते हुए सड़क पर पहुंचा तो भालू के बच्चे ने उस पर हमला कर दिया.
पढ़ें : जगदलपुर : कुपोषण दूर करने के लिए सरकार ने शुरू की सुपोषण योजना
जान बचाकर खुद ही पहुंचा घर
युवक के शोर मचाने के बाद भालू जंगल की तरफ भाग गया. लहूलुहान हालत में जयनाथ जैसे-तैसे अपने घर पहुंचा. परिजन घायल युवक को आनन-फानन में ग्राम खोड के उपस्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.