सरगुजा: सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रशासनिक और निर्माण एजेंसी के सुस्त रवैये के कारण अबतक कोविड-19 अस्पताल का निर्माण नहीं हो सका है. शासन ने CHC सीतापुर में कोविड-19 अस्पताल की व्यवस्था के लिए निर्माण एजेंसी को ठेका भी दे दिया है, लेकिन काफी लंबा समय बीत जाने के बाद भी यहां कोविड-19 अस्पताल नहीं बन सका.
सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर सहित सरगुजा के कई इलाके जैसे मैनपाट और बतौली ब्लॉक में कोविड-19 अस्पताल की शुरुआत पहले ही हो चुकी है, लेकिन सीतापुर जैसे काफी बड़े इलाके को कवर करने वाले CHC सीतापुर में अबतक कोविड-19 अस्पताल का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है. जिससे यहां कोरोना मरीजों को उपचार के लिए सीधे सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर रेफर किया जा रहा है.
पढ़ें-SPECIAL: अंबिकापुर में दिल्ली जैसा 'मोहल्ला क्लीनिक', आसान होगा इलाज
सीतापुर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमोश किंडो ने विभाग सहित निर्माण एजेंसी की लापरवाही मानते हुए बताया कि निर्माण एजेंसी के द्वारा CHC सीतापुर में कोविड-19 अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है. अस्पताल का काम अबतक अधूरा पड़ा है, क्योंकि जिला प्रशासन द्वारा निर्माण एजेंसी को किसी दूसरे काम की जिम्मेदारी सौंपा गई थी और अब निर्माण एजेंसी वहां का काम निपटाने के बाद यहां के काम में लगी हुई है.
जल्द शुरू होगा अस्पताल
BMO ने कहा कि 1 महीने के अंदर CHC सीतापुर में कोविड-19 अस्पताल का निर्माण और इलाज की व्यवस्था हो जाएगी. जिससे यहां कोरोना मरीजों को इलाज के लिए अव्यवस्था का सामना करना नहीं पड़ेगा.