ETV Bharat / state

Women Reservation Bill Welcomed: महिला आरक्षण बिल पर अंबिकापुर में पक्ष विपक्ष ने क्या कहा, जानिए - ambikapur news

Women Reservation Bill Welcomed महिला आरक्षण बिल को लेकर सरकार और विपक्ष एक मत है. अंबिकापुर में भी कांग्रेस और भाजपा ने महिला आरक्षण बिल को लेकर खुशी जताई.

Women Reservation Bill Welcomed
महिला आरक्षण बिल का स्वागत
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 21, 2023, 3:18 PM IST

Updated : Sep 21, 2023, 3:35 PM IST

सरगुजा: चुनाव में महिला आरक्षण बिल का सभी वर्ग स्वागत कर रहे हैं. केंद्र की भाजपा सरकार ने यह बिल पेश किया है. जिस पर सरगुजा में धार्मिक, सामाजिक संगठन सहित विपक्षी दल के नेता ने भी इस बिल का स्वागत किया है. सभी ने इसे महिला सशक्तिकरण के लिये बेहतर बताया है. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने बिल का स्वागत करते हुये इसका श्रेय कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को दिया है.

सोनिया गांधी का विशेष धन्यवाद: टीएस सिंहदेव ने कहा कि महिला आरक्षण पर जोर देते हुए सबसे ज्यादा सोनिया गांधी को देखा. सोनिया गांधी लगातार ये कहती रही कि महिला आरक्षण होना चहिए. यूपीए की सरकार में लोकसभा से ये बिल पास भी हो गया था और राज्य सभा में पेंडिंग था.अब इस सरकार ने जिस रूप में भी प्रस्तुत किया है इसका स्वागत है.

इसके लिये सोनिया जी को विशेष रूप से धन्यवाद दूंगा. केंद्र की सरकार को भी धन्यवाद की, उन्होने सोनिया जी की बात को सुना. टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

Women Reservation Bill in Rajyasabha: राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर हो रही चर्चा
Women Reservation Bill Implementation: महिला आरक्षण बिल 2024 में तत्काल प्रभाव से लागू हो: भूपेश बघेल
Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल लागू होने के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में दिखेगा महिलाओं का दबदबा !

अब होगा असली महिला सशक्तिकरण: बजरंग दल के संयोजक विकास शर्मा कहते हैं ये बहुत ही सकारात्मक और अच्छी पहल है. पिछले कुछ सालों से अलग अलग सरकारों ने इस बिल को लाने की कोशिश की. मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि वर्तमान सरकार में जो इस बिल को लाने का प्रयास किया जा रहा है वो सराहनीय है. इससे महिला सशक्तीकरण की बात को सार्थक बल मिलेगा. हमारे देश मे आधी जनसंख्या महिलाओं की है, अब महिला सशक्तिकरण बातों में ही नहीं धरातल पर भी दिखेगा.

महिलाओं का बढ़ेगा वर्चस्व: विश्व हिंदू परिषद के जिले के प्रमुख विनीत गुप्ता कहते हैं कि ये फैसला बहुत ही स्वागत योग्य है. हमारे देश मे महिलाओं की बराबरी की बात कही जाती है और लोकसभा में अगर 33 प्रतिशत आरक्षण का बिल आ जाता है तो उनको प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा. महिलाओं की भागीदारी होगी दुनिया के सामने महिलाओं का वर्चस्व दिखेगा.

सरगुजा: चुनाव में महिला आरक्षण बिल का सभी वर्ग स्वागत कर रहे हैं. केंद्र की भाजपा सरकार ने यह बिल पेश किया है. जिस पर सरगुजा में धार्मिक, सामाजिक संगठन सहित विपक्षी दल के नेता ने भी इस बिल का स्वागत किया है. सभी ने इसे महिला सशक्तिकरण के लिये बेहतर बताया है. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने बिल का स्वागत करते हुये इसका श्रेय कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को दिया है.

सोनिया गांधी का विशेष धन्यवाद: टीएस सिंहदेव ने कहा कि महिला आरक्षण पर जोर देते हुए सबसे ज्यादा सोनिया गांधी को देखा. सोनिया गांधी लगातार ये कहती रही कि महिला आरक्षण होना चहिए. यूपीए की सरकार में लोकसभा से ये बिल पास भी हो गया था और राज्य सभा में पेंडिंग था.अब इस सरकार ने जिस रूप में भी प्रस्तुत किया है इसका स्वागत है.

इसके लिये सोनिया जी को विशेष रूप से धन्यवाद दूंगा. केंद्र की सरकार को भी धन्यवाद की, उन्होने सोनिया जी की बात को सुना. टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

Women Reservation Bill in Rajyasabha: राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर हो रही चर्चा
Women Reservation Bill Implementation: महिला आरक्षण बिल 2024 में तत्काल प्रभाव से लागू हो: भूपेश बघेल
Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल लागू होने के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में दिखेगा महिलाओं का दबदबा !

अब होगा असली महिला सशक्तिकरण: बजरंग दल के संयोजक विकास शर्मा कहते हैं ये बहुत ही सकारात्मक और अच्छी पहल है. पिछले कुछ सालों से अलग अलग सरकारों ने इस बिल को लाने की कोशिश की. मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि वर्तमान सरकार में जो इस बिल को लाने का प्रयास किया जा रहा है वो सराहनीय है. इससे महिला सशक्तीकरण की बात को सार्थक बल मिलेगा. हमारे देश मे आधी जनसंख्या महिलाओं की है, अब महिला सशक्तिकरण बातों में ही नहीं धरातल पर भी दिखेगा.

महिलाओं का बढ़ेगा वर्चस्व: विश्व हिंदू परिषद के जिले के प्रमुख विनीत गुप्ता कहते हैं कि ये फैसला बहुत ही स्वागत योग्य है. हमारे देश मे महिलाओं की बराबरी की बात कही जाती है और लोकसभा में अगर 33 प्रतिशत आरक्षण का बिल आ जाता है तो उनको प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा. महिलाओं की भागीदारी होगी दुनिया के सामने महिलाओं का वर्चस्व दिखेगा.

Last Updated : Sep 21, 2023, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.