सरगुजा : जिले में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब तक लोगों को फोन कॉल करके ठगी या वीडियो कॉल के माध्यम से सेक्सटॉर्सन जैसे मामले सामने आते थे. लेकिन अब नए तरह का अपराध सामने आया है. ठगी और सेक्टॉर्शन के मामलों में बाहरी गिरोह की संलिप्तता रहती थी. लेकिन अब जिले में महिलाओं और युवतियों के फोटो का दुरुपयोग कर उन्हें अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं. (Women and girls victimized by sectoration gang )
युवतियों ने घर से निकलना किया बंद : फोटो का दुरूपयोग कर उसमें अश्लील सामग्री जोड़कर परेशान करने का काम जिले के भटको गांव में किया जा रहा है. गांव की महिलाओं और युवतियों को निशाना बनाया गया है. इस घटना के बाद महिलाएं और युवतियां सदमें में है. महिलाएं घर से निकलने से भी बच रही है तो युवतियों ने स्कूल कॉलेज जाना बंद कर दिया है. (sectoration gang in bhatko village)
अनजान कॉल पर अश्लील बातें : जिले के बतौली थाना अंतर्गत ग्राम भटको (bhatko village of batauli ) में रहने वाली युवतियों के पास लगभग 15 दिनों पहले अज्ञात नंबर से फोन आना शुरू हुआ. युवतियों को आधी रात फोन आ रहे थे. अनजान फोन को पहली बार तो उन्होंने उठा लिया लेकिन फोन उठाने पर दूसरी तरफ से फोनकर्ता ने युवतियों से अश्लील बातें करना शुरू कर दिया.
अश्लील फोटो भेजी : इसके बाद उन्हें वीडियो कॉल करके परेशान किया जा रहा है. जब उन्होंने फोन उठाना बंद किया तो उनके वाट्सएप पर उनकी ही तस्वीर लगाकर अश्लील फोटो भेजे जा रहे हैं. युवतियों के मोबाइल नंबर गांव के अन्य लोगों और आस पास के क्षेत्र में भी फोटो के साथ वायरल कर दिए गए हैं. जिसके बाद इन महिलाओं और लड़कियों की परेशानी बढ़ गई है.
पुलिस जांच में जुटी : इस मामले में युवतियों ने बतौली थाने में शिकायत की (batauli police station ) है. जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले में धारा 509 ख के तहत अपराध कर जांच शुरू कर दी गई है. लेकिन जिस तरह से महिलाओं और युवतियों के फोटो और मोबाइल नंबर वायरल किए गए हैं. उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी बड़े गिरोह के द्वारा ही इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इस मामले में एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने बताया " भटको के मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है और घटना की जांच चल रही है. मामला साइबर क्राइम का है और जल्द ही इस मामले में जांच उपरांत दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सरगुजा में सेक्टॉर्शन गैंग सक्रिय, ग्रामीण महिलाओं और युवतियों को बनाया शिकार - बतौली थाना अंतर्गत ग्राम भटको
सरगुजा जिले में गांव की महिलाओं और युवतियों को अश्लील फोटो भेजकर ब्लैकमेल किया जा रहा है. बतौली के भटको गांव की महिलाएं और युवतियां इसकी शिकार बनीं हैं.आरोपियों ने पहले तो युवतियों को आधी रात को फोन करना शुरु किया.जब युवितयों ने फोन उठाना बंद कर दिया तो उनके वाट्सअप पर उन्हीं की अश्लील फोटो एडिट करके भेजी.यहीं नहीं महिलाओं और कई युवतियों की एडिटेड तस्वीर को वायरल भी किया गया है.bhatko village of batauli
![सरगुजा में सेक्टॉर्शन गैंग सक्रिय, ग्रामीण महिलाओं और युवतियों को बनाया शिकार सरगुजा में सेक्टॉर्शन गैंग सक्रिय,](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16901144-thumbnail-3x2-image-aspera.jpg?imwidth=3840)
सरगुजा : जिले में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब तक लोगों को फोन कॉल करके ठगी या वीडियो कॉल के माध्यम से सेक्सटॉर्सन जैसे मामले सामने आते थे. लेकिन अब नए तरह का अपराध सामने आया है. ठगी और सेक्टॉर्शन के मामलों में बाहरी गिरोह की संलिप्तता रहती थी. लेकिन अब जिले में महिलाओं और युवतियों के फोटो का दुरुपयोग कर उन्हें अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं. (Women and girls victimized by sectoration gang )
युवतियों ने घर से निकलना किया बंद : फोटो का दुरूपयोग कर उसमें अश्लील सामग्री जोड़कर परेशान करने का काम जिले के भटको गांव में किया जा रहा है. गांव की महिलाओं और युवतियों को निशाना बनाया गया है. इस घटना के बाद महिलाएं और युवतियां सदमें में है. महिलाएं घर से निकलने से भी बच रही है तो युवतियों ने स्कूल कॉलेज जाना बंद कर दिया है. (sectoration gang in bhatko village)
अनजान कॉल पर अश्लील बातें : जिले के बतौली थाना अंतर्गत ग्राम भटको (bhatko village of batauli ) में रहने वाली युवतियों के पास लगभग 15 दिनों पहले अज्ञात नंबर से फोन आना शुरू हुआ. युवतियों को आधी रात फोन आ रहे थे. अनजान फोन को पहली बार तो उन्होंने उठा लिया लेकिन फोन उठाने पर दूसरी तरफ से फोनकर्ता ने युवतियों से अश्लील बातें करना शुरू कर दिया.
अश्लील फोटो भेजी : इसके बाद उन्हें वीडियो कॉल करके परेशान किया जा रहा है. जब उन्होंने फोन उठाना बंद किया तो उनके वाट्सएप पर उनकी ही तस्वीर लगाकर अश्लील फोटो भेजे जा रहे हैं. युवतियों के मोबाइल नंबर गांव के अन्य लोगों और आस पास के क्षेत्र में भी फोटो के साथ वायरल कर दिए गए हैं. जिसके बाद इन महिलाओं और लड़कियों की परेशानी बढ़ गई है.
पुलिस जांच में जुटी : इस मामले में युवतियों ने बतौली थाने में शिकायत की (batauli police station ) है. जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले में धारा 509 ख के तहत अपराध कर जांच शुरू कर दी गई है. लेकिन जिस तरह से महिलाओं और युवतियों के फोटो और मोबाइल नंबर वायरल किए गए हैं. उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी बड़े गिरोह के द्वारा ही इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इस मामले में एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने बताया " भटको के मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है और घटना की जांच चल रही है. मामला साइबर क्राइम का है और जल्द ही इस मामले में जांच उपरांत दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.