सरगुजा: मजगवां गांव की रहने वाली कोड़ाकु परिवार की एक महिला ने एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया है. सबसे बड़ी बात यह है कि तीनों बच्चियों का जन्म सामान्य प्रसव से हुआ है. तीन बेटियों के जन्म के बाद परिवार में खुशियों का माहौल है. लेकिन तीनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बच्चियों का वजन कम होने के कारण उन्हें प्रतापपुर से मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उन्हें एमसीएच के गहन शिशु चिकित्सा इकाई के रेडिएंटवार्मर में रखकर उनके स्वास्थ्य पर डॉक्टर निगरानी बनाए हुए हैं.
पढ़ें:ब्रिटेन में फंसे हजारों भारतीयों के लिए ये लोग बने फरिश्ता
जानकारी के अनुसार अनीता कोड़ाकु को बुधवार की सुबह प्रसव पीड़ा होने पर महतारी एम्बुलेंस से प्रतापपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. महिला को प्रसव के लिए सुबह पांच बजे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. महिला की हालत को देखते हुए स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद नर्सिंग स्टाफ हीरामणि कुजूर और ज्योत्शना सांडिल्य ने महिला का सुरक्षित व सामान्य प्रसव कराया. महिला ने सबसे पहले सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर एक बच्ची को जन्म दिया. एक बच्ची के जन्म के बाद प्रसूता ने 9 बजकर 5 मिनट में दूसरी और 9 बजकर 7 मिनट में तीसरी बच्ची को जन्म दिया. एक साथ तीन बच्चियों के जन्म की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई और तीनों बच्चों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके साथ ही तीन बेटियों को पाकर कोड़ाकु परिवार में हर्ष का माहौल है.
एक साथ तीनों बच्चों का सामान्य और सुरक्षित प्रसव कराने के बाद प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक द्वारा उनकी स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चियों का वजन क्रमशः 1 किलो 500 ग्राम, 1 किलो 400 ग्राम और 1 किलो 200 ग्राम है. फिलहाल तीनों बच्चियों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वजन कम होने के कारण उनपर खतरा मंडरा रहा है और फिलहाल उन्हें एमसीएच के गहन शिशु चिकित्सा इकाई के रेडिएंट वार्मर में रखा गया है. वहीं डॉक्टर बच्चियों के स्वास्थ्य पर निगरानी रख रहे हैं.