ETV Bharat / state

कोरोना काल में अस्पताल बंद होने की गलत जानकारी से बुजुर्ग महिला ने गंवाई जान - लॉकडाउन में अस्पताल बंद

जशपुर के पत्थलगांव की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने कीटनाशक का सेवन कर लिया था. महिला को इलाज के लिए सरगुजा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था , लेकिन इलाज में देरी होने के कारण महिला की मौत हो गई.

Woman dies due to  misinformation
बुजुर्ग महिला की मौत
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 9:04 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर: कोरोना काल में अस्पताल बंद होने की गलत सूचना की वजह से जहर खाने वाली एक बुजुर्ग महिला को समय पर इलाज नहीं मिल पाया, जिससे उसकी मौत हो गई है. महिला का नाम संपति बाई बताया जा रहा है. वो पत्थलगांव की रहने वाली थी. संपति बाई को इलाज के लिए सरगुजा मेडिकल कॉलेज लाया गया था.

जशपुर के पत्थलगांव के सुसड़ेगा गांव में रहने वाली संपति बाई ने कीटनाशक पी लिया था. महिला की बहू ने इसकी जानकारी परिजनों और पड़ोसियों को दी. वृद्धा को उपचार के लिए सीतापुर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल सरगुजा रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

घटना के वक्त घर पर अकेली थी मृतका

जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त संपति बाई घर पर अकेली थी. मृतका की बहू और बेटे काम से बाहर गए हुए थे. बहू जब घर लौटी तो उसने देखा कि संपति बाई जमीन पर बेहोश पड़ी हुई थी. घर पर सामान बिखरा हुआ था और पूरे कमरे में कीटनाशक की गंध आ रही थी.

पढ़ें: बेमेतरा: दो अलग -अलग सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

सरगुजा के अस्पताल में हुई मौत

संपति बाई का पोता गौतम सरदार ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि कोरोना के कारण अस्पताल बंद है. गलत सूचना मिलने के कारण मृतका को इलाज के लिए सरगुजा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पुलिस कर रही जांच

आत्महत्या का मामला होने के कारण इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है. वृद्धा ने जहर क्यों पीया, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस अधिकारी ने जांच के बाद इस घटना का खुलासा करने की बात कही है.

अंबिकापुर: कोरोना काल में अस्पताल बंद होने की गलत सूचना की वजह से जहर खाने वाली एक बुजुर्ग महिला को समय पर इलाज नहीं मिल पाया, जिससे उसकी मौत हो गई है. महिला का नाम संपति बाई बताया जा रहा है. वो पत्थलगांव की रहने वाली थी. संपति बाई को इलाज के लिए सरगुजा मेडिकल कॉलेज लाया गया था.

जशपुर के पत्थलगांव के सुसड़ेगा गांव में रहने वाली संपति बाई ने कीटनाशक पी लिया था. महिला की बहू ने इसकी जानकारी परिजनों और पड़ोसियों को दी. वृद्धा को उपचार के लिए सीतापुर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल सरगुजा रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

घटना के वक्त घर पर अकेली थी मृतका

जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त संपति बाई घर पर अकेली थी. मृतका की बहू और बेटे काम से बाहर गए हुए थे. बहू जब घर लौटी तो उसने देखा कि संपति बाई जमीन पर बेहोश पड़ी हुई थी. घर पर सामान बिखरा हुआ था और पूरे कमरे में कीटनाशक की गंध आ रही थी.

पढ़ें: बेमेतरा: दो अलग -अलग सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

सरगुजा के अस्पताल में हुई मौत

संपति बाई का पोता गौतम सरदार ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि कोरोना के कारण अस्पताल बंद है. गलत सूचना मिलने के कारण मृतका को इलाज के लिए सरगुजा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पुलिस कर रही जांच

आत्महत्या का मामला होने के कारण इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है. वृद्धा ने जहर क्यों पीया, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस अधिकारी ने जांच के बाद इस घटना का खुलासा करने की बात कही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.