सरगुजा: जिले के सीतापुर के हॉस्पिटल कॉलोनी में 41 वर्षीय महिला के आत्महत्या का मामला सामने आया है. मामले में सीतापुर थाना प्रभारी रूपेश नारंग ने हॉस्पिटल कॉलोनी में 41 वर्षीय महिला मीरा गुप्ता के आत्महत्या के मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी है.
बेटी के घर से जाने के बाद मां ने फांसी लगाई
दरअसल हॉस्पिटल कॉलोनी निवासी मृतका मीरा गुप्ता को जब पता चला कि उसकी बेटी अचानक घर से बिना बताए कहीं चली गई है तो महिला ने अपनी ही साड़ी से फांसी का फंदा बनाया और उसमें लटककर अपनी जान दे दी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने जब मृतका को देखा कि उसका शव फांसी के फन्दे पर मृत अवस्था में लटका हुआ है. तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं मृतका के बेटे सौम्य गुप्ता के रिपोर्ट पर सीतापुर पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया और मामले की जांच में जुट गई है.