सरगुजा : पत्नी सब्जी नहीं बनाई तो पति नाराज हो गया. नाराजगी भी ऐसी की गुस्से में पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. आक्रोश में पति ने टांगी से पत्नी के सिर पर वार कर दिया. गंभीर रूप से घायल पत्नी की इस हमले से मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.इस मामले में खास बात ये है कि अपराध करने के बाद भी पति को दया नहीं आई.पत्नी के सिर से खून निकलता रहा और वो चुपचाप घर में अपना काम करता रहा.समय पर इलाज नहीं मिलने से पत्नी की मौत हो गई.
कहां का है मामला : मामला सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी चौकी का है. यहां ग्राम तिरकेला के पोटेखार में रहने वाले अमृत लाल एक्का ने अपनी पत्नी उलीसा एक्का की हत्या कर दी है. 28 फरवरी को आरोपी अमृत लाल एक्का ने दोपहर में पत्नी उलिसा एक्का से सब्जी बनाने को बोला. पत्नी ने सब्जी बनाने से इंकार कर दिया जिससे नाराज पति अमृत एक्का गुस्सा हो गया.
सब्जी के बदले ले ली जान : गुस्से में आकर उसने टांगी से पत्नी के सिर में जोरदार वार कर दिया. जिससे पत्नी उलिसा एक्का गंभीर रूप से घायल हो गई और बदहवास हो कर तड़पती रही. आखिर 1 मार्च की सुबह 8 बजे उसकी मौत हो गई. अपराध को अंजाम देने के बाद पति ने मामले की जानकारी अपने चचेरे भाई शोभन एक्का को दी.
चचेरे भाई ने पुलिस को दी सूचना : भाई की सलाह पर घटना की सूचना पुलिस को देने के लिए कहा गया. पुलिस को सूचना दी गई. जिस पर चौकी प्रभारी राजेश्वर महंत अपने पुलिस टीम के साथ मौके वारदात पर पहुंच कर मृतिका के शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया और अपराध दर्ज किया.
ये भी पढ़ें- शातिर ट्रेवल एजेंट गिरफ्तार, लाखों का लगाया था चूना
पुलिस ने हत्या की वजह घरेलू विवाद बताई : इस मामले में एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने बताया " 1 फरवरी को प्रार्थी ने कुन्नी चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई की उसके चचेरे भाई अमृत एक्का ने अपनी ही पत्नी को घरेलू विवाद के कारण हत्या कर दी है. सूचना मिलने पर तत्काल कुन्नी चौकी पुलिस और स्पेशल टीम मौके पर पहुंची है. वहां देखा अमृत एक्का की पत्नी मृत अवस्था मे पड़ी हुई थी. जिस पर एफएसएल की टीम ने मौके पर जांच शुरू की और अग्रिम कार्रवाई शुरू की है."
आरोपी पति गिरफ्तार : ''आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें आपसी विवाद के कारण हत्या हुई है. दोनों पति पत्नी का किसी बात को लेकर विवाद हुआ और पति ने आवेश में आकर पत्नी के सिर पर टांगी से वार कर घटना कारित किया. जिससे उसकी मौत हो गई. चौकी कुन्नी में धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्व कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया.''