अंबिकापुर: पत्नी और बच्चे को मायके लाने गए युवक को उसकी पत्नी ने भाई के साथ मिलकर जिंदा जलाने की कोशिश की. आरोप है कि युवक की हालत गंभीर होने पर महिला ने अस्पताल में बंधक की तरह रखकर उसका इलाज कराया. घटना की जानकारी लगने पर युवक के परिजनों ने उसे बिलासपुर अस्पताल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. अस्पताल में घायल का उपचार जारी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
ऐसे घटी घटना
जानकारी के अनुसार कल्याणपुर का रहने वाला प्रेमशंकर पांडेय पत्नी और बच्चों को लेने ससुराल पहुंचा. कुछ महीने पहले मायके गई मधुलता ने भाई को पति के आने की खबर दी. दूसरे मंगलवार की दोपहर मधुलता का भाई सुशील शर्मा घर आया और जीजा से बहन को प्रताड़ित करने की बात को लेकर विवाद करने लगा.
पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग
इस बीच सुशील ने प्रेमशंकर पर वाहन से पेट्रोल निकालकर डाल दिया और पत्नी ने माचिस से आग लगा दी. जिससे वो बुरी तरह झुलस गया.
पत्नी और साले ने अस्पताल में कराया भर्ती
घटना को देख आसपास के लोगों ने डायल 112 को सूचना दी, लेकिन पत्नी और साला प्रेमशंकर को निजी वाहन से बिलासपुर ले गए और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया.