ETV Bharat / state

कौन होगा अंबिकापुर नगर निगम का मेयर, क्या अजय तिर्की के सिर सजेगा ताज - सरगुजा

अंबिकापुर नगर निगम में कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली है. इसके साथ ही अब मेयर पद को लेकर कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं.

अजय तिर्की
अजय तिर्की
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 9:56 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : जिले के अंबिकापुर नगर निगम की नगर सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिल चुका है. वहीं अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित अंबिकापुर नगर निगम की सीट पर डॉक्टर अजय तिर्की एक बार भी मेयर पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.

बिकापुर नगर निगम का मेयर कौन होगा

अंबिकापुर नगर निगम के आकड़े
दरअसल, अनुसूचित जनजाति वर्ग से कांग्रेस के कुल 7 प्रत्याशी विजयी हुए हैं. वहीं पिछले 5 सालों तक मेयर रह चुके अजय तिर्की इस रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं. मेयर पद को लेकर अजय तिर्की ने ETV भारत से कहा कि यह निर्णय संगठन का है और मंत्री टीएस सिंहदेव की अनुशंसा पर ही यह तय किया जाएगा कि मेयर कौन होगा.

who is the next mayor in ambikapur
कौन होगा अंबिकापुर नगर निगम का मेयर

'अजय तिर्की एक अच्छे दावेदार'
मंत्री टीएस सिंह देव ने अजय तिर्की के कामों की प्रशंसा करते हुए ETV भारत से कहा कि अजय तिर्की अनुभवी हैं. हालांकि मेयर का चुनाव पार्षदों को करना है और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए यह पद आरक्षित है. इस नगर निगम में इसी वर्ग से मेयर बन सकते हैं जिसमें अजय तिर्की एक अच्छे दावेदार हैं.

who is the next mayor in ambikapur
कौन होगा अंबिकापुर नगर निगम का मेयर

2014-19 में हुए नगरी निकायों के आंकड़े

  • 2014 में हुए नगरी निकाय चुनाव में डॉ अजय तिर्की ने 38591 मत प्राप्त किए थे.
  • भाजपा की मंजूशा भगत को 26192 मत मिले थे.
  • निर्दलीय प्रत्याशी अंजू मिंज को 645 और तरुण कुमार को 493 मतों से ही संतोष करना पड़ा था.
  • 2019 के निकाय चुनाव में नगर निगम क्षेत्र में कुल 98182 मतदाता रजिस्टर्ड थे. इसमें 65921 मतदाताओं ने ही मतदान किया था
  • अजय तिर्की 12399 मतों से विजयी हुये थे.
  • मेयर के अलावा शहर के 48 वार्डों में से 28 वार्डो पर कांग्रेस का कब्जा था.
  • अंबिकापुर के 12 नगर निगम में कांग्रेस के 27 में से 7 ऐसे पार्षद हैं, जो मेयर पद के आरक्षण में तो फिट बैठते हैं. लेकिन योग्यता और अनुभव के आधार पर डॉ अजय तिर्की ही प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.

सरगुजा : जिले के अंबिकापुर नगर निगम की नगर सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिल चुका है. वहीं अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित अंबिकापुर नगर निगम की सीट पर डॉक्टर अजय तिर्की एक बार भी मेयर पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.

बिकापुर नगर निगम का मेयर कौन होगा

अंबिकापुर नगर निगम के आकड़े
दरअसल, अनुसूचित जनजाति वर्ग से कांग्रेस के कुल 7 प्रत्याशी विजयी हुए हैं. वहीं पिछले 5 सालों तक मेयर रह चुके अजय तिर्की इस रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं. मेयर पद को लेकर अजय तिर्की ने ETV भारत से कहा कि यह निर्णय संगठन का है और मंत्री टीएस सिंहदेव की अनुशंसा पर ही यह तय किया जाएगा कि मेयर कौन होगा.

who is the next mayor in ambikapur
कौन होगा अंबिकापुर नगर निगम का मेयर

'अजय तिर्की एक अच्छे दावेदार'
मंत्री टीएस सिंह देव ने अजय तिर्की के कामों की प्रशंसा करते हुए ETV भारत से कहा कि अजय तिर्की अनुभवी हैं. हालांकि मेयर का चुनाव पार्षदों को करना है और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए यह पद आरक्षित है. इस नगर निगम में इसी वर्ग से मेयर बन सकते हैं जिसमें अजय तिर्की एक अच्छे दावेदार हैं.

who is the next mayor in ambikapur
कौन होगा अंबिकापुर नगर निगम का मेयर

2014-19 में हुए नगरी निकायों के आंकड़े

  • 2014 में हुए नगरी निकाय चुनाव में डॉ अजय तिर्की ने 38591 मत प्राप्त किए थे.
  • भाजपा की मंजूशा भगत को 26192 मत मिले थे.
  • निर्दलीय प्रत्याशी अंजू मिंज को 645 और तरुण कुमार को 493 मतों से ही संतोष करना पड़ा था.
  • 2019 के निकाय चुनाव में नगर निगम क्षेत्र में कुल 98182 मतदाता रजिस्टर्ड थे. इसमें 65921 मतदाताओं ने ही मतदान किया था
  • अजय तिर्की 12399 मतों से विजयी हुये थे.
  • मेयर के अलावा शहर के 48 वार्डों में से 28 वार्डो पर कांग्रेस का कब्जा था.
  • अंबिकापुर के 12 नगर निगम में कांग्रेस के 27 में से 7 ऐसे पार्षद हैं, जो मेयर पद के आरक्षण में तो फिट बैठते हैं. लेकिन योग्यता और अनुभव के आधार पर डॉ अजय तिर्की ही प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.
Intro:सरगुजा: जिले की अंबिकापुर नगर निगम की नगर सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिल चुका है और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित अंबिकापुर नगर निगम की सीट पर डॉक्टर अजय तिर्की ही मेयर पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं जबकि यहां इस वर्ग से कांग्रेस के कुल 7 प्रत्याशी विजई हुए हैं लेकिन पिछले 5 वर्षों तक मेयर रह चुके अजय तिर्की जिन्होंने प्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली में भी जनता का विश्वास जीता था वह इस रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं। हालांकि डॉक्टर तिर्की ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है उन्होंने कहा है कि यह निर्णय संगठन का है और मंत्री टी एस सिंह देव की अनुशंसा पर ही यह तय किया जाएगा।

जबकि मंत्री टी एस सिंह देव नहीं डॉ अजीत तिर्की के कार्यों की प्रशंसा करते हुए ईटीवी भारत के सवाल के जवाब पर कहा था कि अजय तिर्की अनुभवी हैं हालांकि मेयर का चुनाव पार्षदों को करना है और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित इस नगर निगम में इसी वर्ग से मेयर बन सकते हैं जिसमें अजय तिर्की एक अच्छे दावेदार हैं।




Body:2014 में हुए नगरी निकाय चुनाव के परिणामों पर नजर डालें तो प्रत्यक्ष रूप से चुनाव लड़ते हुए डॉ अजय तिर्की ने 38591 मत प्राप्त किए थे और भाजपा की मंजूषा भगत को 26192 मत ही मिले थे, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी अंजू मिंज को 645 और तरुण कुमार को 493 मतों से ही संतोष करना पड़ा था, इस चुनाव में नगर निगम क्षेत्र में कुक 98182 मतदाता रजिस्टर्ड थे जिसमें 65921 मतदाताओं ने ही मतदान किया था और अजय तिर्की 12399 मतों से विजयी हुये थे, इतना ही नही मेयर के अलावा शहर के 48 वार्डो में से 28 वार्डो पर कांग्रेस का कब्जा था।

12 अंबिकापुर नगर निगम में कांग्रेस के 27 में से 7 ऐसे पार्षद हैं जो मेयर पद के आरक्षण में तो फिट बैठते हैं लेकिन योग्यता और अनुभव के आधार पर डॉ अजय तिर्की ही प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।


Conclusion:बाईट01_गिरजा ठाकुर (वरिष्ठ पत्रकार)

बाईट02_डॉ अजय तिर्की (नव निर्वाचित पार्षद)

देश दीपक सरगुज़ा
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.