सरगुजा: जिले के लखनपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंवरपुर के आश्रित ग्राम झाड़ीपुर के ग्रामीण डेम का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. गांव में 3 हैंडपंप हैं जो कई दिनों से खराब है लिहाजा लोग डैम के किनारे ढोढ़ी खोदकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं. ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत सरपंच से की थी जिसे सरपंच ने अनसुना कर दिया.
ढोढ़ी का गंदा पानी पीने मजबूर ग्रामीण
लगभग पांच सौ की आबादी वाले इस गांव में 3 हैडपंप हैं जिसका पानी पूरी तरह से सूख गया हैं या फिर हैंडपंप खराब है. लिहाजा ग्रामीणों को दो किलोमीटर दूर डैम के किनारे ढोढ़ी बनाकर अपना गुजारी करनी पड़ रहा है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत गांव के सरपंच से भी की लेकिन अब तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया.
हो सकती है बिमारियां
बता दें कि ये एरिया वर्तमान सांसद का गृह ग्राम है इसके बादजूद भी ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. बीएमओ लखनपुर के डॉक्टर पीएस केरकेट्टा ने बताया कि डैम का पानी गंदा होने की वजह से है टाइफाइड, पीलिया, सर्दी जुकाम, हैजा जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है.