जिला प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के प्रभारी गिरीश गुप्ता सहित, अलग-अलग क्षेत्र के मतदान आइकॉन इस कैंपेन का हिस्सा बने और शहरी लोगों को मतदान के लिये प्रेरित किया.
इस दौरान दिव्यांग आइकॉन का मानना है की दिव्यांग मतदाताओं के लिये पोलिंग बूथ तक जाने के लिए वाहन की व्यवस्था निर्वाचन आयोग द्वारा की जानी चाहिए. वहीं मतदान केंद्रों में व्हील चेयर को मतदान केंद्रों से बाहर रखने का नवाचार इस लोकसभा चुनाव में किया जाना है.
थर्ड जेंडर मतदाता आइकॉन ने बताया की अब किन्नर समाज भी मतदान में न सिर्फ हिस्सा बनता है बल्कि समाज के अन्य लोगों को भी मतदान के लिये प्रेरित करता है. किन्नर समाज के सामने आम मतदान केंद्रों में मतदान करना एक चुनौती जैसा था. पुरुषों के बीच वे खुद को असहज महसूस करते थे. लेकिन अब संगवारी बूथ बनने से वे महिलाओं के साथ मतदान कर अच्छा महसूस करते हैं.
यूथ आइकॉन का मानना है की मतदाता जागरूकता के लिए युवा ही बड़ी क्रांति ला सकते हैं. युवाओं की संख्या अधिक हैं और युवा एक सैनिक की तरह लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर सकते हैं.
इस पूरे कैंपेन में मतदाता जागरूकता प्रभारी गिरीश गुप्ता ने इस कैंपेन के लिए ईटीवी भारत का आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही उन्होंने बताया की किस तरह से मतदाता जागरूकता के लिये जिला प्रशासन एक मुहिम के तहत प्रायस कर रहा है.