ETV Bharat / state

CMDC खदान के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन, अपर कलेक्टर को घेरा - जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप

Sarguja latest news मैनपाट के डांडकेसरा में प्रस्तावित बॉक्साइट खदान को लेकर आयोजित जनसुनवाई में जमकर हंगामा हुआ. बॉक्साइट खदान खोलने का विरोध (Villagers protest against CMDC mine) कर रहे ग्रामीणों ने प्रशासन पर जबरन दबाव बनाकर सरपंच से हस्ताक्षर कराने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों के हंगामे के बीच जब सुनवाई के लिए पहुंचे अपर कलेक्टर वापस लौटने लगे, तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया. ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर को लगभग आधे घंटे तक रोके रखा.

Villagers protest against CMDC mine
CMDC खदान के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 9:29 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: मैनपाट के डांडकेसरा में प्रस्तावित बॉक्साइट खदान खोलने का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने प्रशासन पर बड़ा आरोप (Villagers protest against CMDC mine) लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि "जबरन दबाव बनाकर सरपंच से हस्ताक्षर कराया गया और प्रशासन ने दस्तावेज देने से मना कर दिया. उनकी आवाज को दबाने के लिए बार बार माइक को बंद कर दिया जा रहा था, जिससे ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया. ग्रामीणों के हंगामे के बीच अपर कलेक्टर को घेर (additional collector seiged) लिया और लगभग आधे घंटे तक उन्हें रोके रखा. Sarguja latest news

प्रशासन ने विरोध से किया इनकार: इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक टीम ने समझाइश देकर अपर कलेक्टर को भीड़ से बाहर निकाला. हालांकि प्रशासन ने विरोध से इनकार किया है. प्रशासन का कहना है कि जनसुनवाई अच्छे माहौल में सम्पन्न हुआ और ग्रामीणों की आपत्तियों का निराकरण भी किया गया है.

यह भी पढ़ें: सरगुजा कमिश्नर संजय कुमार अलंग का सूरजपुर दौरा, अधिकारियों पर दिखाई नाराजगी


बॉक्साइट का होगा उत्खनन: जिले के मैनपाट विकासखंड में पूर्व से नर्मदापुर, केसरा में बॉक्साइट खदान संचालित है. इनके अतिरिक्त अब डांडकेसरा में भी सीएमडीसी की खदान खुलनी है. सीएमडीसी के बॉक्साइट खदान को लेकर आज प्रशासन द्वारा मैनपाट डांडकेसरा के परपटिया में जन सुनवाई का आयोजन किया गया था. इस जनसुनवाई में पीठासीन अधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर एएल ध्रुव शामिल हुए थे.

आपत्तियों का किया गया निराकरण: मामले में प्रभारी कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप ने बताया "आज डांडकेसरा में प्रस्तावित CMDC की खदान के लिये जन सुनवाई आयोजित की गई थी. इस जन सुनवाई में पीठासीन अधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर गए हुए थे. पूरी सुनवाई अच्छे वातावरण में हुई. जन सुनवाई के दौरान कुछ लोगों ने आपत्तियां लगाई थी. आपत्तियों का निराकरण भी किया गया है और जन सुनवाई के समाप्ति की घोषणा की गई है.

सरगुजा: मैनपाट के डांडकेसरा में प्रस्तावित बॉक्साइट खदान खोलने का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने प्रशासन पर बड़ा आरोप (Villagers protest against CMDC mine) लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि "जबरन दबाव बनाकर सरपंच से हस्ताक्षर कराया गया और प्रशासन ने दस्तावेज देने से मना कर दिया. उनकी आवाज को दबाने के लिए बार बार माइक को बंद कर दिया जा रहा था, जिससे ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया. ग्रामीणों के हंगामे के बीच अपर कलेक्टर को घेर (additional collector seiged) लिया और लगभग आधे घंटे तक उन्हें रोके रखा. Sarguja latest news

प्रशासन ने विरोध से किया इनकार: इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक टीम ने समझाइश देकर अपर कलेक्टर को भीड़ से बाहर निकाला. हालांकि प्रशासन ने विरोध से इनकार किया है. प्रशासन का कहना है कि जनसुनवाई अच्छे माहौल में सम्पन्न हुआ और ग्रामीणों की आपत्तियों का निराकरण भी किया गया है.

यह भी पढ़ें: सरगुजा कमिश्नर संजय कुमार अलंग का सूरजपुर दौरा, अधिकारियों पर दिखाई नाराजगी


बॉक्साइट का होगा उत्खनन: जिले के मैनपाट विकासखंड में पूर्व से नर्मदापुर, केसरा में बॉक्साइट खदान संचालित है. इनके अतिरिक्त अब डांडकेसरा में भी सीएमडीसी की खदान खुलनी है. सीएमडीसी के बॉक्साइट खदान को लेकर आज प्रशासन द्वारा मैनपाट डांडकेसरा के परपटिया में जन सुनवाई का आयोजन किया गया था. इस जनसुनवाई में पीठासीन अधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर एएल ध्रुव शामिल हुए थे.

आपत्तियों का किया गया निराकरण: मामले में प्रभारी कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप ने बताया "आज डांडकेसरा में प्रस्तावित CMDC की खदान के लिये जन सुनवाई आयोजित की गई थी. इस जन सुनवाई में पीठासीन अधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर गए हुए थे. पूरी सुनवाई अच्छे वातावरण में हुई. जन सुनवाई के दौरान कुछ लोगों ने आपत्तियां लगाई थी. आपत्तियों का निराकरण भी किया गया है और जन सुनवाई के समाप्ति की घोषणा की गई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.