सरगुजा: जिले में बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए पंडित दीनदयाल योजना के तहत कुन्नी में सब स्टेशन बनाया गया है लेकिन ठेकेदार और बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से कुन्नी गांव के ग्रामीणों को बिजली का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिससे ग्रमाण परेशान है.
लखनपुर ब्लाक अंतर्गत कुन्नी गांव के लोग बिजली से परेशान है. पंडित दीनदयाल योजना के तहत कुन्नी में सब स्टेशन तो बनाया गया है ताकी गांव के आस-पास के लोगों को जीरो कट बिजली मिल सके. लेकिन ग्रामीणों को इसका लाभ मिलते नजर नहीं आ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि कुन्नी में सब स्टेशन बनाया गया है लेकीन कुन्नी गांव में बिजलीं नहीं रहती.
समस्या का जल्द किया जाएगा निवारण
ग्रामीणों का कहना है कि पूरी गर्मी में यहां के लोग परेशान थे. बरसात के मौसम में यहां रात भर लाइट नहीं रहेगी. गांव में सब स्टेशन बनने के बाद भी यहां के लोगों को उसका लाभ नहीं मिल रहा है वहीं अधिकारियों का कहना है कि अभी उसमे कुछ काम बाकी है. काम पूरा होते ही गांव को एक स्पेशल फीडर में जोड़ दिया जाएगा जिससे गांव में बिजलीं की समस्या खत्म हो जाएगी.