सरगुजा: बुधवार को तेज बारिश के कारण मैनपाट के टाइगर प्वाइंट के झरने का नजारा देखने लायक था. इस झरने की स्थिति पहली बार इतनी अद्भुत देखने को मिली. लोगों को यह स्वर्ग के समान लग रहा था.
दोपहर में ही कोहरे की वजह से शाम जैसा नजारा दिखने लगा. वहीं सैलानियों का कहना था कि उन्होंने झरने में पहली बार इतना पानी देखा है.
पढे़ं- सड़क दुर्घटनाओं में मौत के आंकड़े भयावह, सड़क जागरुकता के कार्यशाला का आयोजन
वास्तव में प्राकृतिक सौंदर्यता की जो छटा मैनपाट बिखेर रहा है, शायद वैसा कई वर्षों में भी यहां किसी ने नही देखा होगा.