सरगुजा: जिले के वन परिक्षेत्र उदयपुर के पंडरीपानी गांव में सुबह 5 बजे शौच के लिए बाहर जा रही 50 वर्षीय बुजुर्ग महिला फुलदे बाई पर भालुओं ने हमला कर दिया. जिसके बाद बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
भालुओं ने बुजुर्ग महिला के चेहरे, हाथ और शरीर के दूसरे हिस्सों को नोच डाला है. पीड़िता के बेटे जय सिंह ने बताया कि, मां और बेटा अरुण कुमार घर के बाहर बने परछी में सो रहे थे. सुबह 5 बजे मां बाड़ी में शौचालय जाने के लिए निकली तभी बाड़ी पहुंचने से पहले ही दो भालूओं ने हमला कर दिया.
भालुओं के हमले पर बुजुर्ग महिला चीखने लगी, जिसे सुनकर जय सिंह के 12 साल के बेटे अरुण ने दौड़कर घर जाकर घटना की जानकारी दी. घायल महिला के बेटे जय सिंह और उसकी पत्नी ने भालुओं पर डंडे से वार कर उन्हें जंगल की तरफ खदेड़ा.
पढ़ें- कांकेर : पानी का लेवल ज्यादा होने से बंदरों को रेस्क्यू करने में हो रही दिक्कत
घटना के बाद परिजनों ने बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए महिला को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है.