सरगुजा: प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से लगातार पूर्व सरकार द्वारा चालाई जा रही सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना के बंद होने की बातें सामने आ रही हैं. इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान आया है.
मामले में मंत्री टीएस सिंहदेव जमकर बरसे और बताया कि अब भी राशन दुकानों का संचालन भाजपा के लोग या उनसे जुड़े लोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने योजना बंद नहीं की है. सिंहदेव ने कहा कि जो ये भ्रम फैला रहे हैं, उन लोगों की दुकानें बंद होनी चाहिए और जांच के बाद उन्हें जेल भेजना चाहिए.
सिंहदेव ने कहा- राशन दुकान चलाने वाले फैला रहे हैं भ्रम
इस मामले में सिंहदेव ने स्पष्ट किया है कि, 'सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण सरकार ने बंद नहीं किया है. राशन दुकान चालने वाले लोग ऐसा भ्रम फैला रहे हैं.'
एक रुपये किलो में चावल, चना और नमक फ्री में देने की योजना ने प्रदेश में ही नहीं बल्कि देशभर में छत्तीसगढ़ का डंका बजाया था. लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद लगातार इस योजना के बंद होने की शिकायतें आ रही हैं.