ETV Bharat / state

'राम के नाम पर राजनीति कर रही BJP, होइहि सोइ जो राम रचि राखा' - ts singh deo news

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के राम के नाम पर दिए गए बयान पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि राजनीतिक मुद्दे पर राजनीति होनी चाहिए बाकी सब रामजी की मर्जी और उनकी कृपा.

मंत्री टीएस सिंहदेव
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 5:56 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : राम के नाम पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक ओर जहां भाजपा राम मंदिर को अहम मुद्दा बनाकर चुनावी प्रचार कर रही है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी राम के नाम पर भाजपा को लगातार घेर रही है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के राम के नाम पर दिए गए बयान पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि, 'राजनीतिक मुद्दे पर राजनीति होनी चाहिए बाकी सब रामजी की मर्जी और उनकी कृपा'.

दरअसल योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अंबिकापुर में चुनावी रैली में कहा था कि, 'कांग्रेस से राम का बदला लेने का समय आ गया है'. इसका करारा जवाब देते हुए कि सिंहदेव ने कहा कि, 'जब तक आदमी का आत्म बल, कर्म शक्ति अपने पर विश्वास नहीं दिला पाती, तब तक राजनीतिक या सार्वजनिक क्षेत्र का व्यक्ति कहीं न कहीं किसी न किसी बात की आड़ लेता है, जो आपकी जिम्मेदारी होती है, लोगों के प्रति अगर आप ने वह काम किया है, तो आपको इधर-उधर देखने की जरूरत नहीं है'.

'अन्य भावनात्मक मुद्दों का आड़ लेना चाहती है बीजेपी'
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, 'बीजेपी या अन्य व्यक्ति रामजी व अन्य भावनात्मक मुद्दों का आड़ लेना चाहती है, अगर पार्टी ने कुछ किया है तो आप उन बातों को रखते कि हमने देश के लिए यह किया है. अगर आपके पास कुछ कहने को नहीं है कि आप ने देश के लिए क्या किया? समाज के लिए क्या किया? लोगों के लिए क्या किया? तब आप बाकी बातों पर बात करते हैं'.

'रामजी का आशीर्वाद किसी एक राजनीतिक दल के लिए नहीं'
इस कड़ी में उन्होंने यह भी कहा कि, 'किसी भी राजनीतिक दल को उनके कामकाज को लेकर चुनाव लड़ना चाहिए. बाकी रामजी हैं. मैं नहीं समझता कि रामजी या कोई भी ईश्वरीय शक्ति किसी एक राजनीतिक दल को कभी अलग से आशीर्वाद देगी, उनका आशीर्वाद सबके लिए बराबर है.

'देशवासियों को राम जन्म की शुभकामनाएं दी'
मंदिर से निकलने के बाद मंत्री सिंहदेव सभी देशवासियों को राम जन्म की शुभकामनाएं दी. उन्होंने बताया कि रामजी के जीवन को हम अपना सकें, इसलिए सदियों से उनके जन्म को उत्सव के रूप में मनाते आ रहे हैं.

राम के नाम पर दिए गए बयान पर मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान

सरगुजा : राम के नाम पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक ओर जहां भाजपा राम मंदिर को अहम मुद्दा बनाकर चुनावी प्रचार कर रही है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी राम के नाम पर भाजपा को लगातार घेर रही है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के राम के नाम पर दिए गए बयान पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि, 'राजनीतिक मुद्दे पर राजनीति होनी चाहिए बाकी सब रामजी की मर्जी और उनकी कृपा'.

दरअसल योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अंबिकापुर में चुनावी रैली में कहा था कि, 'कांग्रेस से राम का बदला लेने का समय आ गया है'. इसका करारा जवाब देते हुए कि सिंहदेव ने कहा कि, 'जब तक आदमी का आत्म बल, कर्म शक्ति अपने पर विश्वास नहीं दिला पाती, तब तक राजनीतिक या सार्वजनिक क्षेत्र का व्यक्ति कहीं न कहीं किसी न किसी बात की आड़ लेता है, जो आपकी जिम्मेदारी होती है, लोगों के प्रति अगर आप ने वह काम किया है, तो आपको इधर-उधर देखने की जरूरत नहीं है'.

'अन्य भावनात्मक मुद्दों का आड़ लेना चाहती है बीजेपी'
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, 'बीजेपी या अन्य व्यक्ति रामजी व अन्य भावनात्मक मुद्दों का आड़ लेना चाहती है, अगर पार्टी ने कुछ किया है तो आप उन बातों को रखते कि हमने देश के लिए यह किया है. अगर आपके पास कुछ कहने को नहीं है कि आप ने देश के लिए क्या किया? समाज के लिए क्या किया? लोगों के लिए क्या किया? तब आप बाकी बातों पर बात करते हैं'.

'रामजी का आशीर्वाद किसी एक राजनीतिक दल के लिए नहीं'
इस कड़ी में उन्होंने यह भी कहा कि, 'किसी भी राजनीतिक दल को उनके कामकाज को लेकर चुनाव लड़ना चाहिए. बाकी रामजी हैं. मैं नहीं समझता कि रामजी या कोई भी ईश्वरीय शक्ति किसी एक राजनीतिक दल को कभी अलग से आशीर्वाद देगी, उनका आशीर्वाद सबके लिए बराबर है.

'देशवासियों को राम जन्म की शुभकामनाएं दी'
मंदिर से निकलने के बाद मंत्री सिंहदेव सभी देशवासियों को राम जन्म की शुभकामनाएं दी. उन्होंने बताया कि रामजी के जीवन को हम अपना सकें, इसलिए सदियों से उनके जन्म को उत्सव के रूप में मनाते आ रहे हैं.

Intro:सरगुजा : रामनवमी का पर्व पूरे देश मे धूमधाम से मनाया जाता है, चैत्र माह की नवमी तिथि को दोपहर 12 बजे भगवान राम का जन्म माना जाता है, लिहाजा श्रद्धालु हर वर्ष इसी निश्चित तिथी पर राम जन्म का उत्सव मनाते हैं। अम्बिकापुर में भी राम मंदिर में राम लला का जन्म संस्कार विधिवत किया गया, औऱ भारी जन समूह भगवान की प्रतिमा की एक झलक पाने लालायित देखे गए। इस दौरान मंत्री टी एस सिंह देव भी राममंदिर में जन्मोत्सव पर पूजा पाठ के कार्यक्रम में शामिल रहे, मंत्री टी एस सिंह देव ने एक नवजात बच्चे को गोद लेकर "बधाई गायन" कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया, दरअसल स्थानीय मान्यता के आधार पर जब किसी बच्चे का जन्म होता है तब सोहर और बधाई गाई जाती है, और जन्मे बच्चे को लोग गोद मे लेकर नाचते हैं, बस वही परंपरा आज भी निभाई जा रही थी तभी सिंह देव भी वहां पहुंच गए और लोगो ने उनकी गोद मे बच्चा दे दिया।




Body:मंदिर से निकलने के बाद मंत्री टी एस सिंह देव मीडिया से मुखातिब हुए और सभी देश वासियों को रामजन्म की शुभकामनाएं दी, उन्होंने बताया की राम जी के जीवन को हम अपना सकें इस लिए सदियों से उनके जन्म को उत्सव के रूप में मनाते आ रहे हैं।

वहीं राम जन्म भूमि वाले प्रदेश के मुखिया औऱ राम के सबसे बड़े शुभचिंतक माने जाने वाले योगी आदित्यनाथ द्वारा अम्बिकापुर में दिए गये बयान के सवाल पर उन्होंने कहा की

"राम जी की इच्छा है जैसा चाहेंगे वो करेंगे"

दरअसल योगे आदित्यनाथ शुक्रवार को अम्बिकापुर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे औऱ इस दौरान उन्होने कहा की कांग्रेस से राम का बदला लेने का समय आ गया है, जिस विषय मे सिंह देव ने यह बयान दिया है।।

वहीं सिंहदेव से कह यह पूछा गया की राम पर सियासत कब खत्म होगी.?

सवाल के जवाब में सिंह देव ने कही दिलचस्प बातें

"जब तक आदमी का आत्म बल, कर्म शक्ति अपने पर विश्वास नहीं दिला पाती, तब तक राजनीतिक या सार्वजनिक क्षेत्र का व्यक्ति कहीं ना कहीं किसी ना किसी बात की आड़ लेता है। जो आपकी जिम्मेदारी होती है, लोगों के प्रति। अगर आप ने वह काम किया है तो आपको इधर उधर देखने की जरूरत नहीं है। राजनीतिक मुद्दों पर राजनीति होनी चाहिए बाकी सब राम जी की मर्जी और उनकी कृपा।

कोई भी बीजेपी या अन्य व्यक्ति राम जी व अन्य भावनात्मक मुद्दों का आड़ लेना चाहती है, तो स्वाभाविक है कि वास्तविक लोगों से जुड़े हुए जो मुद्दे हैं, उनके बारे में कहने की आवश्यकता नहीं है उनको यह महसूस होता है कि हमने अगर कुछ किया है तो आप उन बातों को रखते कि हमने देश के लिए यह किया है , उन बातों को रखने की जरूरत है, भावनात्मक मुद्दों की आवश्यकता नहीं होती। अगर आपके पास कुछ कहने को नहीं है कि आप ने देश के लिए क्या किया.? समाज के लिए क्या किया? लोगों के लिए क्या किया? तब आप बाकी बातों पर बात करते हैं।

आपने कहा कि हमने गैस दिया, आपने घर दिया, आपने हवाई जहाज दिया, आपने सड़क दिया, तो हवाई जहाज पर चुनाव लड़िये सड़क पर चुनाव लड़िये, घर पर चुनाव लड़िए, गैस पर चुनाव लड़िये, बाकी राजनीतिक दल अपना काम बताएंगे जी हमने क्या किया। यह राजनीतिक मुद्दे हैं इन पर चुनाव लड़ना चाहिए बाकी रामजी हैं। मैं नहीं समझता कि राम जी या कोई भी ईश्वरीय शक्ति किसी एक राजनीतिक दल को कभी अलग से विश्वास देगी उनका आशीर्वाद सबके लिए बराबर है"


Conclusion:बहरहाल "राम" और राम नाम पर राजनीति के पक्ष में सिंह देव नही हैं उनका साफ कहना है की आपने जो काम किये है उस पर चुनाव लड़ना चाहिए वही राजनीतिक मुद्दे होना चाहिये, राम का नाम लेकर भावनात्मक मुद्दों पर राजनीति नही करनी चाहिए।

बाइट01- टी एस सिंह देव (मंत्री छत्तीसगढ़ शासन)

देश दीपक सरगुजा
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.