सरगुजा: महाधिवक्ता कनक तिवारी के इस्तीफे के मामले पर सियासत तेज हो चली है. एक तरफ जहां सरकार ने सतीश चंद्र वर्मा को नया एडवोकेट जनरल नियुक्त कर दिया है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष पूरे मसले पर सरकार पर निशाना साध रहा है.
इसी बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने इस मामले में कहा है कि, 'एक अप्रिय स्थिति जरूर यहां निर्मित हुई है, जहां खुद कनक तिवारी जी ने यह कहा है की उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है, वो एक संवैधानिक पद के धारक हैं, मुख्यमंत्री जी के पास भी अधिकार रहता है मनोनीत करने का. अगर उन्होंने किसी व्यक्ति को मनोनीत किया होगा तो ये उनके क्षेत्राधिकार का मामला है'.
बहरहाल पार्टी अनुशासन से बंधे सिंह देव ने भले ही मामले में खुलकर कुछ न कहते हुए मुख्यमंत्री पर पूरी बात टाल दी लेकिन अपने बयान के शुरुआत में ही वो कह गए की एक अप्रिय स्थिति निर्मित हुई है, अलबत्ता वो शायद इस मामले को अप्रिय ही मानते हैं.