गौरतलब है कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने कई मामलों में जांच की रफ्तार तेज कर दी है. वहीं भाजपा इसे लेकर कांग्रेस पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाती आ रही है.
पब्लिक से मिली जानकारी पर हो रही कार्रवाई
बीजेपी के आरोपों को खारिज करते हुए सिंहदेव ने कहा कि कार्रवाई करना अगर बदला लेना है तो कार्रवाई नहीं हो पाएगी. कार्रवाई नहीं की गई तो सरकार पर दोषियों को बचाने का आरोप लगेगा. कार्रवाई करने पर बदलापुर जैसे आरोप लग रहे हैं. उन्होंने कहा कि पब्लिक से मिली जानकारी के आधार पर अगर कार्रवाई की जा रही है तो उसे बदलापुर नहीं कहा जाएगा.
शहीदों के प्रति प्रकट की संवेदनाएं
सिंहदेव ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं. उन्होंने इस हमले को कायरों का कारनामा बताया. मंत्री ने कहा कि आंतकी सामने से आके लड़े, हमारे सैनिक तैयार खड़े हैं. लोकसभा चुनाव की स्ट्रेटजी को लेकर सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस लोगों के साथ जुड़ी रहेगी. बूथ लेबल पर लोगों को साथ लेकर देश मे कांग्रेस की सरकार बनाने का प्रयास किया जाएगा. अम्बिकापुर पहुंचे सिंहदेव के साथ शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह भी मौजूद रहे.