अंबिकापुर: नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, इस कार्यक्रम के तहत कॉलेजों के एनसीसी, स्कॉउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं के सहयोग से शहर के भीड़ वाले क्षेत्रों से मत पेटी और मत पत्र से जानकारी के साथ मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है.
दरअसल, लंबे समय से ईवीएम के माध्यम से निर्वाचन कराए जा रहे थे और बहुत से ऐसे नये मतदाता हैं, जिन्होंने कभी मत पत्र का उपयोग नहीं किया है, इस लिहाज से उन मतदाताओं को मत पत्र के उपयोग का प्रशिक्षण देने के साथ ही मतदान के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी लगातार चलाये जा रहे हैं.
वहीं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम प्रभारी गिरीश गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, जिला अस्पताल सहित पूरे 48 वार्डों में किया जा रहा है.