ETV Bharat / state

बारिश में छत्तीसगढ़ के इन पर्यटन स्थलों पर पिकनिक मनाते वक्त रहें सावधान

बारिश का मौसम आ चुका (tourist places of chhattisgarh) है. इस मौसम में कई लोग पिकनिक मनाने छत्तीसगढ़ के टूरिस्ट और पिकनिक स्पॉट पर पहुंचते (tourist places of chhattisgarh dangerous in rain) हैं. ऐसे में इन स्थानों का लुत्फ उठाते वक्त सावधान रहें. नहीं तो आप संकट में पड़ सकते ( Dangerous picnic spots of Chhattisgarh in rain) हैं.

tourist places of chhattisgarh dangerous in rain
छत्तीसगढ़ के खतरनाक टूरिस्ट प्लेस
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 4:46 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है. कई इलाकों में बारिश हो रही (tourist places of chhattisgarh) है. ऐसे में लोग छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों पर घूमने और पिकनिक मनाने के लिए जाते (tourist places of chhattisgarh dangerous in rain) हैं. इन स्थानों पर पिकनिक मनाते वक्त और घूमते वक्त बेहद सावधान रहने की जरूरत है. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता है. पर्यटन स्थलों पर सावधानी के साथ आप घूमने जाएं ताकि किसी अनहोनी से बचा जा ( Dangerous picnic spots of Chhattisgarh in rain) सके.

छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों (tourist places in chhattisgarh) में मानसून (Monsoon in Chhattisgarh) आने के बाद पिकनिक स्पॉट्स पर घूमने वालों की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे में बेहद सावधानी की जरूरत है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के वो कौन से पर्यटन स्थल हैं जहां आपको जाते वक्त अलर्ट रहना ( careful going to waterfalls and dams of Chhattisgarh in rain) है.

बारिश में बस्तर के खतरनाक टूरिस्ट प्लेस: मानसून के दौरान बस्तर की इंद्रावती नदी (Indravati river of Bastar) पूरे उफान पर रहती है. ओडिशा से कोलाब डेम के गेट खोले जाने से यहां के कई इलाके जलमग्न हो जाते हैं. जिसके बाद हादसे की संभावना बढ़ जाती है.

चित्रकोट जल प्रपात: बस्तर का चित्रकोट जल प्रपात सबसे सुंदर जल प्रपात माना जाता है. लेकिन यह सुंदर और आकर्षक होने के साथ बारिश में खतरनाक हो जाता है. इसलिए यहां घूमने और पिकनिक मनाते वक्त बेहद सावधान रहने की जरूरत है. इसके अलावा बस्तर का तीरतगढ़ झरना भी बारिश के दौरान जल स्तर बढ़ने से डेंजरस प्वाइंट बन जाता है. यहां लोग सेल्फी लेने के चक्कर में हादसे का शिकार हो जाते हैं ऐसे में यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सावधान रहने की जरूरत है. कोंडागांव के कुएंमारी की मनमोहक खूबसूरती छत्तीसगढ़ के पर्यटन मानचित्र से अछूती जरूर है, लेकिन आसपास के लोग इसकी प्राकृतिक सौंदर्यता को निहारने जरूर आते हैं. कुएंमारी जलप्रपात कोंडागांव के बटराली से करीब 19 किमी की दूरी पर स्थित है. यह नक्सलगढ़ इलाका है इसलिए यहां पर्यटन के लिहाज से घूमने आते वक्त अलर्ट रहें. इन स्थानों पर लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम तैनात रहती हैं. फिर भी पर्यटक को काफी अलर्ट रहने की जरूरत है.

बारिश में कवर्धा के इन स्थानों पर संभलकर जाएं: कवर्धा के रानी दहरा, सरोदा जलाशय, छीरपानी जलाशय और पीड़ा घाट में बारिश के वक्त जाना खतरनाक माना जाता है. रानी दहरा जलप्रपात को देखने लोग सैकड़ों फीट ऊपर पहाड़ पर जाते हैं. कवर्धा के ऐसे स्थानों पर घूमने जाते वक्त सावधानी जरूर अपनाएं नहीं तो हादसे का शिकार हो सकते हैं

ये भी पढ़ें: SPECIAL: अच्छी बारिश से खिला केंदई जलप्रपात का स्वरूप, 10 साल पहले था ऐसा नजारा

कोरिया के इन स्थानों पर बारिश में संभलकर घूमने जाएं: कोरिया में अमृतधारा जल प्रपात (Amritdhara Falls) छत्तीसगढ़ के बेहद खूबसूरत जल प्रपात में से एक है. यह कोरिया जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बरसात के दिनों में कई बार बच्चे और युवा यहां पिकनिक मनाने आते हैं. ईटीवी भारत की अपील है कि बारिश के मौसम में अगर आप यहां घूमने और पिकनिक मनाने आते हैं तो सतर्क रहें. इसके अलावा कोरिया में हसदेव नर्सरी पिकनिक स्पॉट आसपास के क्षेत्रों खासकर चिरमिरी, मनेन्द्रगढ़ में बहुत फेमस है. बरसात के दिनों में कई बार बच्चे और युवा यहां नहाने और घूमने आते हैं. कई बार यहां घटनाएं भी घट चुकी हैं. इसी तरह झुमका क्षेत्र के आस-पास के क्षेत्र और दूसरे राज्य से भी लोग आते हैं. यहां पर भी कई बार बरसात के दिनों में दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. इसके अलावा रामदाह जल प्रपात में भी बारिश के दिनों में घटनाएं होती है. इसलिए पर्यटकों को सावधान रहने की जरूरत है. साथ ही प्रशासन को भी इन इलाकों में चौकसी और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम बढ़ाने चाहिए.

धमतरी के पर्यटन स्थल पर घूमते वक्त ये सावधानी बरतें: धमतरी जिले में स्थित कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं. गंगरेल, मॉडमसिल्ली, रुद्री बैराज और सोंढूर बांध देखने दूर-दूर से लोग आते हैं. इसके अलावा श्रृंगी ऋषि आश्रम (Shringi Rishi Ashram) को पर्यटन स्थल के तौर जाना जाता है. यहां के गंगरेल, मॉडमसिल्ली, रुद्री बैराज और सोंढूर बांध को देखने जाते वक्त यह ख्याल रखें कि खतरनाक प्वाइंट और डैम के बीच में न जाएं. बरसात के दिनों में डैम के किनारे कई सांप और मगरमच्छ निकलते हैं इसलिए इस इलाकों में घूमते वक्त पूरी तरह से सुरक्षा का ख्याल रखें.

गरियाबंद के पर्यटन स्थल, बरसात में यहां रहें सतर्क : गरियाबंद में दर्जनों छोटे-बड़े पर्यटन स्थल मौजूद हैं. जतमई- पांडुका इलाका, घटारानी- फिंगेश्वर, सिकासेर, उदंती में आप बारिश के दौरान घूम सकते हैं. पैरी नदी के इलाके में यहां बारिश के दिनों में न जाएं. क्योंकि आप इन इलाकों में बाढ़ का सामना कर सकते हैं. इसलिए यहां बारिश में जाने का प्लान कैंसिल कर दें.

सरगुजा के इन पर्यटन स्थलों पर बरसात में जाते वक्त रहें सावधान

घुनघुट्टा बांध सरगुजा (Ghunghutta Dam Surguja): घुनघुट्टा बांध सरगुजा जिले का एक मुख्य पर्यटन स्थल है. यह एक सुंदर जलाशय है. यह जलाशय सरगुजा जिले में लिब्रा गांव में स्थित है. इस बांध में आप आ कर नौकायन का भी मजा ले सकते हैं. लेकिन बारिश के दौरान यहां जाना खतरे से खाली नहीं है. यह बांध बरसात के दिनों में ओवर फ्लो होने लगता है. इसलिए बारिश में यहां घूमने न जाएं.

ये भी पढ़ें: VIDEO: जान हथेली पर रख झरने में डुबकी लगा रहे सैलानी

पंचधारा जलप्रपात सरगुजा ( Panchdhara Falls Surguja): पंचधारा जलप्रपात सरगुजा का एक प्राकृतिक पर्यटन स्थल है. यह जलप्रपात घने जंगलों के अंदर स्थित है. यह जलप्रपात बरसात के समय देखने के लिए मिलता है. यहां पर ऊंची ऊंची पहाड़ियों से पानी नीचे कुंड में गिरता है, जो बहुत सुंदर लगता है. लेकिन बारिश के दिनों में इस जल प्रपात पर बेहद सावधानी से भ्रमण करें. गहरे इलाके में न जाएं. नहीं तो हादसा हो सकता है.

घाघी जलप्रपात अंबिकापुर (Ghaghi Falls Ambikapur): घाघी जलप्रपात अंबिकापुर का एक मुख्य पर्यटन स्थल है. यह जलप्रपात घने जंगलों के अंदर स्थित है. यह जलप्रपात बहुत सुंदर है. यहां पर चेक डैम बना हुआ है. जब यहां से पानी ओवरफ्लो होता है. तब यह जलप्रपात देखने के लिए मिलता है. यहां पर पानी चट्टानों के ऊपर से बहता है, जिसका दृश्य बहुत ही आकर्षक रहता है. लेकिन यह जल प्रपात सरगुजा के घने जंगलों में स्थित है. इसलिए यहां बारिश के समय में जाते वक्त जंगली जानवरों से सावधान रहें. जल प्रपात के गहरे क्षेत्र में बिल्कुल न जाएं. नहीं तो बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है. कई इलाकों में बारिश हो रही (tourist places of chhattisgarh) है. ऐसे में लोग छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों पर घूमने और पिकनिक मनाने के लिए जाते (tourist places of chhattisgarh dangerous in rain) हैं. इन स्थानों पर पिकनिक मनाते वक्त और घूमते वक्त बेहद सावधान रहने की जरूरत है. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता है. पर्यटन स्थलों पर सावधानी के साथ आप घूमने जाएं ताकि किसी अनहोनी से बचा जा ( Dangerous picnic spots of Chhattisgarh in rain) सके.

छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों (tourist places in chhattisgarh) में मानसून (Monsoon in Chhattisgarh) आने के बाद पिकनिक स्पॉट्स पर घूमने वालों की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे में बेहद सावधानी की जरूरत है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के वो कौन से पर्यटन स्थल हैं जहां आपको जाते वक्त अलर्ट रहना ( careful going to waterfalls and dams of Chhattisgarh in rain) है.

बारिश में बस्तर के खतरनाक टूरिस्ट प्लेस: मानसून के दौरान बस्तर की इंद्रावती नदी (Indravati river of Bastar) पूरे उफान पर रहती है. ओडिशा से कोलाब डेम के गेट खोले जाने से यहां के कई इलाके जलमग्न हो जाते हैं. जिसके बाद हादसे की संभावना बढ़ जाती है.

चित्रकोट जल प्रपात: बस्तर का चित्रकोट जल प्रपात सबसे सुंदर जल प्रपात माना जाता है. लेकिन यह सुंदर और आकर्षक होने के साथ बारिश में खतरनाक हो जाता है. इसलिए यहां घूमने और पिकनिक मनाते वक्त बेहद सावधान रहने की जरूरत है. इसके अलावा बस्तर का तीरतगढ़ झरना भी बारिश के दौरान जल स्तर बढ़ने से डेंजरस प्वाइंट बन जाता है. यहां लोग सेल्फी लेने के चक्कर में हादसे का शिकार हो जाते हैं ऐसे में यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सावधान रहने की जरूरत है. कोंडागांव के कुएंमारी की मनमोहक खूबसूरती छत्तीसगढ़ के पर्यटन मानचित्र से अछूती जरूर है, लेकिन आसपास के लोग इसकी प्राकृतिक सौंदर्यता को निहारने जरूर आते हैं. कुएंमारी जलप्रपात कोंडागांव के बटराली से करीब 19 किमी की दूरी पर स्थित है. यह नक्सलगढ़ इलाका है इसलिए यहां पर्यटन के लिहाज से घूमने आते वक्त अलर्ट रहें. इन स्थानों पर लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम तैनात रहती हैं. फिर भी पर्यटक को काफी अलर्ट रहने की जरूरत है.

बारिश में कवर्धा के इन स्थानों पर संभलकर जाएं: कवर्धा के रानी दहरा, सरोदा जलाशय, छीरपानी जलाशय और पीड़ा घाट में बारिश के वक्त जाना खतरनाक माना जाता है. रानी दहरा जलप्रपात को देखने लोग सैकड़ों फीट ऊपर पहाड़ पर जाते हैं. कवर्धा के ऐसे स्थानों पर घूमने जाते वक्त सावधानी जरूर अपनाएं नहीं तो हादसे का शिकार हो सकते हैं

ये भी पढ़ें: SPECIAL: अच्छी बारिश से खिला केंदई जलप्रपात का स्वरूप, 10 साल पहले था ऐसा नजारा

कोरिया के इन स्थानों पर बारिश में संभलकर घूमने जाएं: कोरिया में अमृतधारा जल प्रपात (Amritdhara Falls) छत्तीसगढ़ के बेहद खूबसूरत जल प्रपात में से एक है. यह कोरिया जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बरसात के दिनों में कई बार बच्चे और युवा यहां पिकनिक मनाने आते हैं. ईटीवी भारत की अपील है कि बारिश के मौसम में अगर आप यहां घूमने और पिकनिक मनाने आते हैं तो सतर्क रहें. इसके अलावा कोरिया में हसदेव नर्सरी पिकनिक स्पॉट आसपास के क्षेत्रों खासकर चिरमिरी, मनेन्द्रगढ़ में बहुत फेमस है. बरसात के दिनों में कई बार बच्चे और युवा यहां नहाने और घूमने आते हैं. कई बार यहां घटनाएं भी घट चुकी हैं. इसी तरह झुमका क्षेत्र के आस-पास के क्षेत्र और दूसरे राज्य से भी लोग आते हैं. यहां पर भी कई बार बरसात के दिनों में दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. इसके अलावा रामदाह जल प्रपात में भी बारिश के दिनों में घटनाएं होती है. इसलिए पर्यटकों को सावधान रहने की जरूरत है. साथ ही प्रशासन को भी इन इलाकों में चौकसी और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम बढ़ाने चाहिए.

धमतरी के पर्यटन स्थल पर घूमते वक्त ये सावधानी बरतें: धमतरी जिले में स्थित कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं. गंगरेल, मॉडमसिल्ली, रुद्री बैराज और सोंढूर बांध देखने दूर-दूर से लोग आते हैं. इसके अलावा श्रृंगी ऋषि आश्रम (Shringi Rishi Ashram) को पर्यटन स्थल के तौर जाना जाता है. यहां के गंगरेल, मॉडमसिल्ली, रुद्री बैराज और सोंढूर बांध को देखने जाते वक्त यह ख्याल रखें कि खतरनाक प्वाइंट और डैम के बीच में न जाएं. बरसात के दिनों में डैम के किनारे कई सांप और मगरमच्छ निकलते हैं इसलिए इस इलाकों में घूमते वक्त पूरी तरह से सुरक्षा का ख्याल रखें.

गरियाबंद के पर्यटन स्थल, बरसात में यहां रहें सतर्क : गरियाबंद में दर्जनों छोटे-बड़े पर्यटन स्थल मौजूद हैं. जतमई- पांडुका इलाका, घटारानी- फिंगेश्वर, सिकासेर, उदंती में आप बारिश के दौरान घूम सकते हैं. पैरी नदी के इलाके में यहां बारिश के दिनों में न जाएं. क्योंकि आप इन इलाकों में बाढ़ का सामना कर सकते हैं. इसलिए यहां बारिश में जाने का प्लान कैंसिल कर दें.

सरगुजा के इन पर्यटन स्थलों पर बरसात में जाते वक्त रहें सावधान

घुनघुट्टा बांध सरगुजा (Ghunghutta Dam Surguja): घुनघुट्टा बांध सरगुजा जिले का एक मुख्य पर्यटन स्थल है. यह एक सुंदर जलाशय है. यह जलाशय सरगुजा जिले में लिब्रा गांव में स्थित है. इस बांध में आप आ कर नौकायन का भी मजा ले सकते हैं. लेकिन बारिश के दौरान यहां जाना खतरे से खाली नहीं है. यह बांध बरसात के दिनों में ओवर फ्लो होने लगता है. इसलिए बारिश में यहां घूमने न जाएं.

ये भी पढ़ें: VIDEO: जान हथेली पर रख झरने में डुबकी लगा रहे सैलानी

पंचधारा जलप्रपात सरगुजा ( Panchdhara Falls Surguja): पंचधारा जलप्रपात सरगुजा का एक प्राकृतिक पर्यटन स्थल है. यह जलप्रपात घने जंगलों के अंदर स्थित है. यह जलप्रपात बरसात के समय देखने के लिए मिलता है. यहां पर ऊंची ऊंची पहाड़ियों से पानी नीचे कुंड में गिरता है, जो बहुत सुंदर लगता है. लेकिन बारिश के दिनों में इस जल प्रपात पर बेहद सावधानी से भ्रमण करें. गहरे इलाके में न जाएं. नहीं तो हादसा हो सकता है.

घाघी जलप्रपात अंबिकापुर (Ghaghi Falls Ambikapur): घाघी जलप्रपात अंबिकापुर का एक मुख्य पर्यटन स्थल है. यह जलप्रपात घने जंगलों के अंदर स्थित है. यह जलप्रपात बहुत सुंदर है. यहां पर चेक डैम बना हुआ है. जब यहां से पानी ओवरफ्लो होता है. तब यह जलप्रपात देखने के लिए मिलता है. यहां पर पानी चट्टानों के ऊपर से बहता है, जिसका दृश्य बहुत ही आकर्षक रहता है. लेकिन यह जल प्रपात सरगुजा के घने जंगलों में स्थित है. इसलिए यहां बारिश के समय में जाते वक्त जंगली जानवरों से सावधान रहें. जल प्रपात के गहरे क्षेत्र में बिल्कुल न जाएं. नहीं तो बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.