सरगुजा: बतौली थाना क्षेत्र में लचर और सुस्त पुलिसिंग की वजह से चोरों के हौसलें फिर एक बार बुलंद होते नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि इलाके में दिनदहाड़े चोरी की वारदात (Theft case in sarguja) सामने आ रही है. ग्राम बेलकोटा निवासी डिप्टी रेंजर श्याम बिहारी मिश्रा के निवास में चोरों ने दिनदहाड़े 22 हजार नकदी समेत 3 लाख 80 हजार रुपये के जेवरात पार कर दिए.
जिस वक्त चोरों ने घर में दबिश दी, उस वक्त डिप्टी रेंजर की बेटी और परिवार के अन्य सदस्य टीवी चालू करके सो रहे थे. उन्हें घटना की भनक तक नहीं लगी. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
नकदी और जेवरात किए पार
बतौली थाना प्रभारी मनीष धुर्वे ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में विवेचना की जा रही है. थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि डिप्टी रेंजर बाहर गए हुए थे और उनके परिवार वाले टीवी चालू कर सो रहे थे. चोर घर का दरवाजा तोड़ते हुए अंदर घुसे. नकदी रकम सहित जेवरात पार करके नौ दो ग्यारह भी हो गए. डिप्टी रेंजर के परिवार वालों ने कुछ समय बाद देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है और अलमारी खुली हुई है. घर पर सामान बिखरा हुआ है.
गांजा तस्करी: बिलासपुर में 1 करोड़ के गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घर के हालात देख परिवार में हड़कंप मच गया. उन्होंने इसकी सूचना बतौली पुलिस थाने में दर्ज कराई. थाना प्रभारी का कहना है कि अज्ञात चोरों की पतासाजी की जा रही है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए मुखबिर भी तैनात किया गया है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा.