सरगुजा : दीपावली में शहर के पीजी कालेज मैदान में पटाखे की दुकान सजकर तैयार हैं. अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में 179 लायसेंसी दुकानें लगी हैं. वहीं नगर निगम की ओर से सभी दुकानदारों को बिजली और पानी की सुविधाएं मुहैया कराई गई है. साथ ही फायर ब्रिगेड, जेनरेटर, हाई मास्क लाइट की व्यवस्था भी की गई है ताकि आपातकाल में इसका उपयोग किया जा सके.
ASP ने लिया जायजा
जिले के ASP ओम चन्देल सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने सुरक्षा के सारे इंतजाम पूरा किए जाने की जानकारी दी. साथ ही एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन से बात किए जाने की भी बात कही, जिस पर एक एम्बुलेंस की व्यवस्था पटाखा बाजार में की जाएगी. वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से 24 घंटे पेट्रोलिंग की जाएगी और अस्थाई बेरिकेड्स भी पुलिस प्रशासन की ओर से लगाया गया है. शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में पुलिस जवान सादे कपड़ों में तैनात किए गए हैं, जिससे चैन स्नेचिंग या कोई अन्य वारदातों को होने से रोका जा सके.
पढ़े: सरगुजा: इस अस्पताल में कम खर्च में हो रहा कैंसर का इलाज
बारिश से त्योहार का रंग फीका
इन व्यवस्थाओं के बीच एक अहम बात ये है की सरगुजा में हो रही बारिश ने त्योहार का रंग फीका कर दिया है. पटाखा दुकान के संचालकों ने बताया कि दुकान तो खुल गए हैं, लेकिन बदलते मौसम में बिक्री न होने की बात ने चिंता में डाल दिया है. मौसम खुलने के बाद ही पटाखों की बिक्री में तेजी आएगी.