अंबिकापुरः कलेक्टर सारांश मित्तर ने गुरुवार को रिंग रोड में चल रहे सड़क निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रोड की प्रगति का जायजा लिया. साथ ही दो माह में निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.
इस मौके पर छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास निगम के अधिकारी और ठेकेदारों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. इस दौरान कलेक्टर ने रिंग रोड के लरंग साय चौक, भारतमाता चौक, गांधी चौक में चल रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.
दो माह का लग सकता है समय
कलेक्टर ने कहा कि क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों को ठीक करने और इसके शिफ्टिंग को लेकर निर्देश दिए गए थे जो लगभग पूरे हो चुके हैं. कुछ बचे हुए कार्य को जल्द पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि रिंग रोड को पूरी तरह बनाने में लगभग दो माह का समय और लग सकता है.