ETV Bharat / state

Rain Havoc In Ambikapur: अंबिकापुर में भारी बारिश का कहर, उफनते नाले को पार कर रहा बाइक सवार बहा - अंबिकापुर के दरिमा

Rain Havoc In Ambikapur छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर जारी है. सरगुजा में भी बीते दो दिनों से बारिश हो रही है. यहां बुधवार को दरिमा इलाके में उस वक्त हादसा हो गया. जब एक नाले पर बने पुल से एक शख्स बाइक के साथ गुजरने लगा. इस हादसे में वह बाइक समेत बह गया. बाद में उसे लोगों ने किसी तरह बचा लिया

Rain Havoc In Ambikapur
उफनते नाले को पार कर रहा बाइक सवार बहा
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 11:03 PM IST

Updated : Aug 3, 2023, 6:11 AM IST

उफनते नाले को पार कर रहा बाइक सवार बहा

अंबिकापुर: सरगुजा संभाग में लगातार हो रही मसूलाधार बारिश का कहर दिखने लगा है. यहां के सभी नदी नाले उफान पर हैं. जिसकी वजह से अंबिकापुर के कई इलाकों में पानी भर गया है. शहर के कई वार्ड जलमग्न हो चुके हैं. दो दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से सरगुजा के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी नदी में पानी बढ़ गया है.

दरिमा के पास हुआ हादसा: अंबिकापुर के दरिमा इलाके में बुधवार को एक नाला बहता है. इस नाले के ऊपर छिंदकालो पुल है. जिसके ऊपर से पानी बह रहा था. इस पुल से 30 साल का युवक ठुला राम जबरदस्ती बाइक के साथ गुजरने लगा. लोगों ने उसे मना किया लेकिन वह नहीं माना. जिसकी वजह से युवक बह गया. गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने आगे जाकर नाले में उसकी जान बचा ली. फिर उसे नाले से बाहर निकाला. वीडियो में दिख रहा है कि युवक कैसे दूर तक बहकर चला गया था. उसे किसी तरह से बचाया गया.

गरियाबंद में 500 पर्यटकों के साथ हुआ था हादसा: इससे पहले जुलाई महीने में गरियाबंद के पास करीब 500 पर्यटक फंस गए थे. उन्हें जिला प्रशासन ने किसी तरह बाहर निकाला. चिंगरा पगार झरना देखने पहुंचे 500 पर्यटक बाढ़ में फंस गए थे. करीब सात आठ घंटे फंसे रहने के बाद उन्हें जिला प्रशासन ने निकाला. यह घटना 23 जुलाई की है. 23 जुलाई को ही दुर्ग में एक युवक नाले पर बना पुलिया पार कर रहा था. इस दौरान वह बह गया.

Youth Swept Away In Durg: बारिश का कहर, गरियाबंद में 500 पर्यटक बाढ़ में फंसे, दुर्ग में तेज बहाव में बहा युवक
उफनते नाले को पार कर रहा युवक पानी के तेज बहाव में बहा
उफनता नाला पार कर रहा युवक बाइक समेत बहा, तैरकर बचाई जान

ऐसे में ईटीवी भारत लोगों से अपील करता है कि बारिश के दिनों में वह जोखिम से भरा काम न करें. नदी, नाले की पुलिया से गुजरने की कोशिश न करें. नहीं तो यह कदम जानलेवा साबित हो सकता है.

उफनते नाले को पार कर रहा बाइक सवार बहा

अंबिकापुर: सरगुजा संभाग में लगातार हो रही मसूलाधार बारिश का कहर दिखने लगा है. यहां के सभी नदी नाले उफान पर हैं. जिसकी वजह से अंबिकापुर के कई इलाकों में पानी भर गया है. शहर के कई वार्ड जलमग्न हो चुके हैं. दो दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से सरगुजा के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी नदी में पानी बढ़ गया है.

दरिमा के पास हुआ हादसा: अंबिकापुर के दरिमा इलाके में बुधवार को एक नाला बहता है. इस नाले के ऊपर छिंदकालो पुल है. जिसके ऊपर से पानी बह रहा था. इस पुल से 30 साल का युवक ठुला राम जबरदस्ती बाइक के साथ गुजरने लगा. लोगों ने उसे मना किया लेकिन वह नहीं माना. जिसकी वजह से युवक बह गया. गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने आगे जाकर नाले में उसकी जान बचा ली. फिर उसे नाले से बाहर निकाला. वीडियो में दिख रहा है कि युवक कैसे दूर तक बहकर चला गया था. उसे किसी तरह से बचाया गया.

गरियाबंद में 500 पर्यटकों के साथ हुआ था हादसा: इससे पहले जुलाई महीने में गरियाबंद के पास करीब 500 पर्यटक फंस गए थे. उन्हें जिला प्रशासन ने किसी तरह बाहर निकाला. चिंगरा पगार झरना देखने पहुंचे 500 पर्यटक बाढ़ में फंस गए थे. करीब सात आठ घंटे फंसे रहने के बाद उन्हें जिला प्रशासन ने निकाला. यह घटना 23 जुलाई की है. 23 जुलाई को ही दुर्ग में एक युवक नाले पर बना पुलिया पार कर रहा था. इस दौरान वह बह गया.

Youth Swept Away In Durg: बारिश का कहर, गरियाबंद में 500 पर्यटक बाढ़ में फंसे, दुर्ग में तेज बहाव में बहा युवक
उफनते नाले को पार कर रहा युवक पानी के तेज बहाव में बहा
उफनता नाला पार कर रहा युवक बाइक समेत बहा, तैरकर बचाई जान

ऐसे में ईटीवी भारत लोगों से अपील करता है कि बारिश के दिनों में वह जोखिम से भरा काम न करें. नदी, नाले की पुलिया से गुजरने की कोशिश न करें. नहीं तो यह कदम जानलेवा साबित हो सकता है.

Last Updated : Aug 3, 2023, 6:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.